80+ Best Wedding Shayari In Hindi | Wedding Wishes- शादी की बधाई शायरी

भारत में शादी बहुत बड़ी खुशी का मौका होता है। शादी हर किसी के जीवन का सबसे यादगार पल होता है। इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग एक-दो सप्ताह पहले से ही दूल्हा और दुल्हन को बधाई संदेश भेजने लगते हैं।बधाई संदेश सिर्फ शादी से पहले ही नहीं बल्कि कई लोग शादी के बाद भी भेजते रहते हैं। ये बधाई संदेश अगर शायरी के रूप में हो तो क्या ही कहने। ऐसे में अगर आप भी अपने खास की शादी पर बधाई भेजना चाहते हैं या दिल से दुआ देना चाहते हैं ऐसी ही कुछ शादी पर शायरी और शादी की शुभकामनाएं लेकर आए हैं। 

 

Wedding wishes for Brother

 

wedding shayari in hindi

 

गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,

सितारों की छांव में शादी का वरदान भेजा है,

खुश रहो तुम जीवन भर यही दुआ है हमारी,

शादी मुबारक हो आपको!

उम्मीद है कि

एक दूसरे के लिए आपका प्यार

आपके वाई-फाई सिग्नल से भी ज़्यादा मज़बूत होगा।

 

 

शादी की ढेरों बधाइयां।

 शादी भले ही देर से हो.. 

पर होगी अपनी मोहब्बत से ही.. !!

 

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात

एक नए रिश्ते में बंधने जा रहें हैं आप

ईश्वर से यही दुआ है हमारी

दुनिया की खुशियां मिलें आपको सारी।

शादी की ढेरों शुभकामनाएं।

आपकी आँखों की चमक

आपके जीवन में खुशियां

एक दूसरे के लिए प्यार

और एक दूसरे का साथ हमेशा बना रहे।

नए वैवाहिक जीवन की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

 

आपके प्रेम की कविता में

हर छंद उस सुंदरता का प्रमाण हो

जो आपने एक-दूसरे में पाई है।

शादी की शुभकामनाएं। 

 

“विवाह एक मोज़ेक है “

जिसे आप अपने जीवनसाथी के साथ बनाते हैं। 

लाखों छोटे-छोटे पल जो आपकी प्रेम कहानी बनाते हैं।”

 

wedding shayari in hindi

 

आपका प्यार का बंधन

हमेशा मजबूत रहे

एक दूसरे के प्रति विश्वास, प्रेम और भरोसा बनाए रखें।

शादी की शुभकामनाएं।

जीवन के इस नए अध्याय में

आप दोनों को ढेर सारी खुशियाँ मिलें

और जीवन भर एक-दूसरे का

साथ और प्यार मिले।

शादी की बहुत-बहुत बधाइयां।

 

“विवाह से बड़ा कोई जोखिम नहीं है। 

लेकिन खुशहाल शादी से ज़्यादा 

खुशी की कोई बात नहीं है।” 

 

आपकी शादीशुदा ज़िंदगी

प्यार, हँसी और खुशहाली से भरपूर हो।

विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,

आज मेरे यार की शादी वाली रात है,

दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,

आपको शादी की लख-लख बधाइयां!

खिलखिलाता रहे रिश्ता आप दोनों का

कभी गम का ना आना हो

जीवन हो इतना खुशनुमा कि

सिर्फ साथ और प्यार निभाना हो।

शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। 

 

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात

रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,

सजा है दुल्हा, सजी है दुल्हन सजे हैं सारे यार

शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार!

जीवन की एक नई पारी प्रारंभ हो रही।

नई जिम्मेदारियों के साथ,

भगवान आपकी जोड़ी को सदा खुश रखें।

आपको शादी की ढेर सारी बधाई!

“जंजीरें शादी को ए

क साथ नहीं रखतीं। 

यह धागे हैं, सैकड़ों छोटे धागे, 

जो सालों से लोगों को एक साथ जोड़ते हैं।”

 

wedding shayari in english

 

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे

ईश्वर से यही दुआ है हमारी

सुख और समृद्धि से जीवन आपका भरा रहे।

शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे

आप एक-दूसरे से कभी न रूठें

यूं ही एक हो कर आप यह ज़िंदगी बिताएं

ज़िंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाएं।

आपको शादी की ढेर सारी बधाई।

आपकी जोड़ी रब ने बनाई है

हर खशी आपको दिल से मिलाई है,

रहे साथ आपका उम्रभर ऐसे ही,

आपके रिश्ते में कभी कोई दूरी ना आई है।

शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं

हो रहा दो दिलों का मिलन

जैसे दो नदियों का संगम,

तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ

रब से बस ये हैं फ़रियाद,

आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं!

 

“आपको एक खूबसूरत शादी के दिन और 

खुशी और समृद्धि से भरे भविष्य की शुभकामनाएं!”

“HAPPY MARRIAGE LIFE”

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,

शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

 

sister wedding shayari in hindi

wedding quotes

आपकी शादी की शुभ घड़ी आई

चारों तरफ खुशियां है छाई

आप रहें खुश हमेशा

एक दोस्त को दिल से है बधाई !

 

Wedding wishes images

“शादियाँ, एक बगीचे की त

रह, बढ़ने में समय लेती हैं। 

लेकिन फसल उन लोगों के लिए समृद्ध है 

जो धैर्य और कोमलता से जमीन की देखभाल करते हैं।

 

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,

तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे,

तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,

तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे,

विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं!

 

 

अम्बर से उतरी राधा धरा पर स्वयंवर रचाने को

कृष्ण कन्हैया आतुर है वरमाला पहनाने को

ब्रह्मा विष्णु महेश तैयार है फूल बरसाने को ।

जिंदगी एक लंबा सफर है यार

एक-दूजे का जीवन बनकर यार

जिंदगी भर साथ निभाना,

और खुशियों के साथ जीवन बिताना!

शादी की शुभकामनाएं!

दूर देश से आए पथिक प्रेम के फूल खिलाने

स्वर्ग से आए ईश्वर साक्षात आशीर्वाद से नहलाने ।

 

wedding quotes images

वो संस्कारो को ओढक़र ससुराल चली आई 

हाँ जनाब वो बेटी ही है

जो सारे शौक मायके में ही छोड आई..!

 

Wedding wishes images

“प्यार का मतलब परफेक्ट इंसान को पाना नहीं है। 

इसका मतलब है एक अपूर्ण इंसान को परफेक्टली देखना।”

 

बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां

आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहां

सबकी दुआओं से भरा है आपका यह जहां

खुशियां बाटों एक दूजे के संग

रास आए आपको शादी का हर रंग!

 

Happy wedding wishes in hindi

happy wedding wishes in hindi

 

सुर्ख जोड़े में बैठी है दुल्हन,

सर झुकाए मुस्कुराती है,

दिल में उसके उथल-पुथल-सी,

आंखों में चमक निराली है।

 

राम जी ने जोड़ी बनाई ये कमाल,

मचाना जिंदगी भर संग में धमाल,

जी लो ये दिन आज जी भर के दोनों,

फिर रह न जाए कोई दिल में मलाल।

 

 

तो फिर जाकर कहीँ माँ- बाप को कुछ चैन पड़ता है

कि जब ससुराल से घर आ के बेटी मुस्कुराती है

 

सात फेरों की सात वचन तुम खुब निभाना

वो साथी अगर मैं मर भी जाऊं तो सात वचन

का साथ निभाना ।

 

पग-पग नापते सात फेरे लेते सात वचन

सात फेरों के साथ-साथ खाते सात कसम

सात जन्मों तक साथ निभाना

तलाक दे जाना ना सनम ।

 

friend wedding wishes in hindi

 

दुल्हन के गले में मोतियों की माला,

पड़ेगी अब जल्दी ही वरमाला,

दूल्हे संग होंगे सात फेरे,

फिर विदा हो जाएगी हमारी मधुबाला।

रिश्तों के बंधन में,

दूल्हा आज बंध जाएगा,

मिलेगी संगनी की जिम्मेदारी,

अपनी उम्मीदों का जहां बसाएगा।

 

congratulations wedding wishes

“केवल एक ही चीज़ है “

जो हमारी सभी वास्तविकताओं को काटती है 

और वह है प्रेम – हमारे सभी मतभेदों के बीच का पुल।” 

आपकी प्यार की पतंग उड़ती रहे

सदा प्यार के आसमान में,

दुआ है भगवान से

आपकी जोड़ी की चर्चा हो सारे जहां में।

शादी की बहुत-बहुत बधाई हो!

 

मैं खुला आसमान में उड़ कर देखा तो जंजीर में बंधे

कैदी उन्मुक्त नजर आते हैं

खुद विवाह के बंधन में बंध के देखा तो सभी नौजवान

जंजीरों में बंदी नजर आते हैं ।

“प्यार किसी भी बाधा को नहीं पहचानता। 

तुम एक रोज़ मेरे श्रृंगार का हिस्सा बन जाना

यह बाधाओं को पार करता है, बाड़ों को लांघता है, 

दीवारों को भेदता है और आशा से भरे अपने गंतव्य तक पहुंचता है।” 

 

wedding wishes congratulations

sister wedding quotes

 

आपको किसी की नजर ना लगे,

प्यार हमेशा दोनों में यूं ही बहे,

हर पल आप खुशियों के मनाएं,

आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

“विवाह एक जंजीर में सोने की अंगूठी है 

जिसकी शुरुआत एक नज़र से होती है 

और जिसका अंत अनंत काल में होता है।”

 

“एक खुशहाल शादी “

एक लंबी बातचीत है जो हमेशा बहुत छोटी लगती है।”

 

आपकी जोड़ी सलामत रहे,

जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,

हर दिन आप ख़ुशी से मनाएं,

आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!

 

खुशियां बांटना एक-दूजे के संग,

अपनाना एक-दूसरे के सारे रंग,

रखना न कभी गलतफहमी दरमियां,

न पड़ने देना कभी रिश्तों में कड़वाहट की भंग।

 

दुल्हन को मिले सुखों का खजाना,

दिल जुड़ें ऐसे रिश्ते तुम निभाना,

मिले सम्मान और अधिकार,

मिलें तुम्हें खुशियां खूब अपार।

 

Sister wedding quotes

ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया

उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया

 

दूल्हे का सहरा बड़ा निराला,

बांधी उसमें मोतियों की माला,

दूल्हे की ले रही हैं बुआ बलाएं,

सज रहा दूल्हा दिखा रहा अदाएं,

तुम एक रोज़ मेरे श्रृंगार का हिस्सा बन जाना, 

ऐसा करना तुम मेरी माँग का सिंदूर हो जाना!

ब्याहने चला है दूल्हा,

अपनी दुल्हनियां लाएगा,

विवाह का यह अटूट बंधन,

अपनों का साथ दिलाएगा।

 

 

मिलकर नया जीवन सजा लेना,

संग सजनी के घर भी बना लेना,

दूल्हे बने हो आज, कल पति भी बनोगे,

 

सुर्ख जोड़े में बैठी है दुल्हन,

सर झुकाए मुस्कुराती है,

दिल में उसके उथल-पुथल-सी,

आंखों में चमक निराली है।

ये भी पढ़े :-

Mehandi shayari in hindi

Sharabi shayari in hindi

Dard shayari in hindi

Family shayari in hindi

Happy Diwali quotes 

Chand par shayari in hindi 

उम्मीद करते हैं आपको शादी की शुभकामना शायरियां पसंद आया होगा। आप शादी मुबारक शायरी, दूल्हा शायरी व दुल्हन शायरी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उन तक अपने मन की बात पहुंचा सकते हैं। इन शायरियों से आपको अपने ख्यालों को व्यक्त करने में मदद मिलेगी। ऐसी ही दिलचस्प और मजेदार शायरियां हमारे इस ब्लॉग पे है आप हमारे होम page पर जाकर पढ़ सकते है । हमसे जुड़े रहें और इन मजेदार शादी मुबारक शायरी को शेयर करना न भूलें।

1 thought on “80+ Best Wedding Shayari In Hindi | Wedding Wishes- शादी की बधाई शायरी”

Leave a Comment