About us

 

मेरे बारे में

मेरा नाम रजनीश कुमार है। मैं बिहार के पूर्वी चंपारण का रहनेवाला हूं। मैं Gradution में पढ़ता हु। मैं अपने पढ़ाई के साथ लिखने का काम भी करता हूं। मुझे शुरू से लिखने का बहुत शौक है और ब्लॉग पोस्ट लिखना मुझे अच्छा लगता है। और इसके सहारे मैं अपने दिल के अंदर छुपे भावनावो को इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपके सामने रखता हूं।

ब्लोगिंग लिखना शुरू कैसे किया?

मुझे शुरू से ही लिखने का बहुत शौक था। जब मैं स्कूल में पढ़ता था तो उस समय अपने स्कूल के ब्रेक के समय मैं शायरी और गाने लिख करता था। बाद में मुझे इस ब्लॉगर का पता चला फिर मैं अपना content यहां लिख कर पोस्ट करने लगा।

मेरे blogg के बारे मे

मैं अपने ब्लॉग के बारे में बताता हु। हमारे ब्लॉग का नाम aryarajnish.in है जहा आपको बहुत सारे मजेदार कहानी,कविता और शायरी पढ़ने को मिलेंगे। यह आपको दर्द भरा शायरी,लव शायरी और अनेक कहानियां मिलेंगी।

 

ये 10 लव शायरी आपको प्यार करने पे मजबूर कर देगी गुलज़ार साहब की 7 सबसे प्रसिद शायरियां दिल को छू जाने वाली 20 love story शायरी