Top(100+) Marriage Anniversary Wishes In Hindi :वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स एंड इमेज

Wedding Anniversary Wishes:वेडिंग एनिवर्सरी एक बहुत खास अवसर होता है और इस मौके पर अपने प्रियजनों को बधाई देना उन्हें और भी खुश कर सकता है।
शादी की सालगिरह जिसे मैरिज एनिवर्सरी(Marriage Anniversary) भी कहते हैं। मैरिज एनिवर्सरी शादीशुदा जीवन के एक और सफल साल को पूरा करने का प्रतीक है। यह दिन दो लोगों के बीच के पवित्र बंधन के प्यार, समझ और समर्पण का जश्न मनाने का अवसर होता है। सालगिरह का दिन न केवल उनके विवाह की शुरुआत और दिनों को याद दिलाता है, बल्कि उस विवाह यात्रा की भी याद दिलाता है।सालगिरह की शुभकामनाएं(Happy Anniversary Wishes) इस खास मौके पर आपके प्रियजनों के लिए प्यार और खुशी का संदेश देने का एक माध्यम होती हैं।
यहां कुछ खूबसूरत और दिल से शुभकामनाएं हैं जिसे आप भेजकर शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

wedding anniversary wishes for couple

wedding anniversary wishes for friend

आपकी शादी की सालगिरह पर आपको ढेरों शुभकामनाएं!
आपका साथ और प्यार हमेशा यूं ही बना रहे,
और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।

 

जीवन के सफर में रहना आप हमेशा संग
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल

 

चेहरे पे मेरे जुल्फ़ को फ़ैलाओ किसी दिन,
क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबू की तरह गुजरो मेरे दिल की गली से,
फुलों की तरह मुझे पे बिखर जाओ किसी दिन।

 

आज बना कर तुझे आईना दीदार में करूं,
आज ले कर तुझे बाहों में जी भर के प्यार में करूं,
भर लूं तुझे आज आगोश में अपने,
मोहब्बत की हर हदे में पार करूं.

शादी की सालगिरह मुबारक!

 

happy wedding anniversary

इस उम्मीद को कभी टूटने मत देना,
दिल का रिश्ता कम होने मत देना,
कई प्यार मिलेंगे मुझे भी अच्छे,
बस मेरी जगह किसी को लेने मत देना।

 

आने लगी है याद वो फ़ुर्सत की हर घड़ी,
शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढल गया,
अश्क़ों की चांदनी से थी बेहतर वो धूप ही.

शादी की सालगिरह मुबारक!

 

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे।
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

 

happy wedding anniversary wishes

हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल

हैप्पी एनिवर्सरी।

 

आप दोनों का साथ और समर्पण हर किसी के लिए प्रेरणा है।
ईश्वर आपके इस बंधन को हमेशा अटूट बनाए रखे।

 

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ..

 

फूल से तुम महकते हो
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह
देखो हमको याद है ना!

Happy Marriage Anniversary!

 

Wedding anniversary wishes for friend

wedding anniversary wishes for friend

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

 

आपकी जोड़ी में जो प्यार और समर्पण है,
वह हमें सच्चे रिश्तों की ताकत दिखाता है।
आपके दोनों के पवित्र रिश्ते की यह यात्रा हमेशा खुशनुमा रहे।
Happy Anniversary!

 

wedding anniversary quotes for wife

ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!

 

वेडिंग एनिवर्सरी बधाई संदेश (Wedding Anniversary Wishes)

 

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए।
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान और हमारा जीवन भर का साथ चाहिए।
शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय

 

आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,

शादी की सालगिरह आपको बधाई!

 

बढ़ती रहे यह साठ-गांठ,
प्रेम आपका कोई पाए न बांट
मुबारक हो आपको विवाह का वर्षगांठ!
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहेगा,

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

 

गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे!
शादी की सालगिरह मुबारक हो!

 

wedding anniversary quotes for wife

प्रेम और विश्वास की डोर में बंधे रहें,
आपकी जोड़ी हमेशा खुशहाल रहे।
Happy Marriage Anniversary!

 

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मों तक यह रिश्ता निभाएं
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह बधाई हो!

 

दुनिया के उस इकलौते शख्स को सालगिरह की शुभकामनाएं,
जिसे मैं अपनी बाकी जिंदगी के लिए हर दिन और
हर रात अपने साथ रखना चाहता हूं।
HAPPY ANIVARSERY !

 

first wedding anniversary quotes

इश्क है या इबादत
अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नहीं जाता।

शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय

 

सबसे खूबसूरत महिला जिसने मुझे सबसे खूबसूरत जिंदगी दी है,
उसे सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 

Happy Wedding Anniversary Quotes

first wedding anniversary quotes

तेरी-मेरी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत सफर है।
हर साल साथ बिताना एक नई शुरुआत जैसा लगता है।
शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय

 

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे!

Happy Marriage Anniversary!

 

happy wedding anniversary shayari

जब प्यार सच्चा होता है, तो उसका कोई अंत नहीं होता।
मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले कई सालों तक जश्न मनाएंगे।
सालगिरह मुबारक!

 

शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी
ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
Happy Married Annivarsary!

 

इस खास दिन पर,
आपके प्यार को और भी गहराई मिले
और आपका रिश्ता सदा सलामत रहे।

Happy Anniversary!

 

happy wedding anniversary shayari

पहली सालगिरह मुबारक हो, प्रिय।
आप दोनों को साथ में देखना बहुत खुशी की बात है।
HAPPY ANIVERSARY!!

 

जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलों में,
आज वो प्यारी मुबारकबाद ले लो हमसे।

Happy Marriage Anniversary!

 

“भले ही हम एक साथ सिर्फ़ एक साल से हैं,
लेकिन मुझे लगता है कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ।”
HAPPY ANIVERSARY!!

 

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे।
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

Happy Marriage Anniversary!

 

happy wedding anniversary shayari in hindi

उस जोड़े को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
जो हर जगह रोशनी बिखेरते हैं।
आपकी प्रेम कहानी कभी खत्म न हो।

 

सात फेरों में बंधा यह
प्यार का बंधन
जीवन भर यूं ही बंधा रहे।

शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय

 

Happy marriage anniversary wishes in hindi

साल भर की अनगिनत यादों के लिए शुक्रिया।
शादी की सालगिरह मुबारक हो, प्रिय।

 

“उस आदमी को, जो मेरे दिल की धड़कन तेज़ कर देता है,
शादी की सालगिरह मुबारक।

 

“इस साल, मैं तुमसे पिछले दिन से भी
ज़्यादा प्यार करने का वादा करता हूँ।”

 

“तुम्हारे साथ बिताया गया समय ही वह समय है
जब मैं सबसे अधिक जीवित रहती हूँ”

 

कोई तुमसा प्यारा हमें दिखता नहीं,
बिन तुम्हारे दिल हमारा धड़कता नहीं,
चाहो तो देखलो करीब आकर
आँखों में भी हमारी, सिवा तुम्हारे कुछ दिखता नहीं.
शादी की सालगिरह मुबारक!

 

रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हसी मांगते हैं
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता है
पर तुमसे उमर भर के मोहब्बत मांगते हैं
शादी की सालगिरा मुबारक हो मेरे हमसफ़र

 

Wedding Anniversary Quotes In English

 

Yours will always be my favourite love story in the world.
Happy anniversary, love birds!

 

It’s breathtaking to witness a beautiful marriage between two lovely people.
Hearty congratulations.

 

Sending lovely thoughts and wishes your way on your anniversary.
Congratulations.

 

wedding anniversary wishes in tamil

“Who said marriage was hard? Not you guys because you make it seem absolutely effortless.
Happy anniversary.”

 

Sending heartfelt love and best wishes to my favourite couple.
Happy Anniversary!

 

“I never dreamed that I would find a love like yours.
I’m the luckiest person in the world.”

 

“Happy anniversary to the love of my life! Spending the future
with you has never been more exciting.”

 

You are the best couple friends I could have!
Happiest marriage anniversary!

 

“Happy anniversary to the love of my life!
Spending the future with you has never been more exciting.”

 

Wedding anniversary shayari for wife

wedding anniversary wishes in tamil

“Who said marriage was hard? Not you guys because you make it seem absolutely effortless.
Happy anniversary.”

 

Wish you a happy married life forever and always!

 

May every day be as memorable as your wedding day.
Have a joyous wedding anniversary.

 

Congratulations on another year of being a perfect couple.
Happy anniversary!

 

wedding anniversary wishes to husband

“Every day, every month, and every year… I love you more than the last.”
Happy Aniversary My Love.

 

“Every day, continue to love each other more and more.
Happy Anniversary!”

 

“I can’t believe that I’m married to my best friend.
Thank you for making each year together better than the last.”

 

To witness true love firsthand is truly a blessing.
Have a beautiful marriage anniversary.

 

Have a fantastic day and make memories to last a lifetime.
Happy Wedding anniversary!

 

May your love shine brighter and your companionship grow richer, year after year.
Happy anniversary!

 

“I am so grateful that I get to spend the rest of my life with you.
Happy anniversary, honey!”

 

Wishing both of you, the perfect pair, yet another year of pure joy and infinite love.
Happy anniversary!

 

“I’m pretty confident that no one on earth is as lucky as me.
Why? Because I get to wake up to you every day. Happy anniversary!”

 

1st wedding anniversary Quotes

Here’s to many more turns around the sun! With more love, laughter, and happiness!
Happy anniversary!

 

“When I wake up to you every day, I’m reminded of hitting the love jackpot.
You’re the best. Happy anniversary, sweetheart.”

“Nothing on earth compares to my love for you.
Happy anniversary to my better half.”

 

“A marriage anniversary is the celebration of love, trust, partnership, t
olerance and tenacity.The order varies for any given year.”

 

“A wedding bond is the smallest handcuff ever made.
I’m glad I choose my cellmate wisely.”

 

YOU MAY LIKE ALSO:-

MEHANDI SHAYARI IN HINDI

WEDDING SHAYARI IN HINDI

HAPPY NEW YEARS WISHES

CHRISTMASS DAY QUOTES

BIRTHDAY WISHES IN HINDI

Leave a Comment