Paisa shayari in Hindi:- दोस्तों आज हमने पैसे पर शायरी लिखी है। पैसा जीवन में बहुत जरूरी है लेकिन कलयुग में पैसा ही सब कुछ हो गया है आजकल रिश्ते भी वही निभाए जाते हैं जहां पर पैसा दिखता है। कलयुग के दौर की बात करे तो पैसो के लिए लोग अपने ईमान, अपना ज़मीर बेच देते है| हर वो काम कर देते है जो उन्हें कभी नहीं करना चाहिए | जिसके पास ज्यादा पैसे है उसमे इतना घमंड आ गया है की उसको अपने से बड़े छोटे कोई दिखाई नहीं देते और वो बस अहम् में रहता है| कई जगह तो पैसो बिना रिश्तेदार परिवार वाले भी साथ छोड़ देते है| हमें आशा है आपको ये पैसे पे लिखी शायरी पसंद आएगा।
Paisa shayari in Hindi
![]() |
Paisa shayari in hindi |
जरूरतें कम कर लो जितना भी
पैसा कमाओगे अधिक होगा,
जरूरतें अधिक कर लो जितना भी
पैसा कमाओगे कम होगा।
भाई ने भाई को और बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया
इतना बड़ा हो गया ये पैसा की इसके लिए सभी
कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं,
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं।
सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ,
सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ।
रूपया कितना भी गिर जाएँ,
इतना कभी नही गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका हैं।
मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए…
जिसके पास पैसा उनके सब करीब होते है,
उनका कोई नहीं होता जो गरीब होते हैं!
Paisa shayari attitude
मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही,
पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही
ज्यादातर इन्सान पैसों के आधार पर
लोगों को महत्व देते हैं।
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं,
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं,
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता,
सांसारिक जीवन में आप पैसे के
बिना खुश नही रह सकते हैं।
जब जेब में रूपये हो तो,
दुनिया आपको औकात देखती हैं,
और जब जेब में रूपये न हो तो,
दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं…
इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब…..
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं।
दरवाजें बड़े करवाने है, मुझे अपने आशियाने के…
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने से।
पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर…नींद नही,
पैसा भोजन दे सकता हैं पर… भूख नही,
पैसा अच्छे कपडे दे सकता हैं पर… सुन्दरता नही,
तुम मौत से बच नहीं सकते !!
याद रखना तुम अमीर हो अमर नहीं !!
जब पढ़ने नहीं दिया हमे इस ज़माने ने
तो लगादी पूरी ताकत अपनी हमने पैसा कमाने में।
अब लोगो का क्या है ये तो कुछ भी बोलते है।।
माना जरूरी है अब पैसा पर अब ये हर चीज पैसे से तौलते है।।
रंग पैसे ने अपना कुछ ऐसा जमाया है !!
की इंसान भूल गया पैसे ने उसे नहीं
उसने पैसे को बनाया है !!
Love pyar Paisa Shayari
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता हैं….
पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता हैं।
पैसे की कीमत को मैंने इतना ही जाना है,
अमीर चाहे जितना हो जाओ, दाल-रोटी ही खाना है.
पैसों की क़ीमत जान से ज्यादा है आज के दौर में,
ये वो दौर हैं ज़नाब जहां
येब खत्म हो जाते हैं पैसा कमाने से।
पता है कब पैसे के लिए भी इंसान रोता है,
जब जरूरत पड़ने पर जेब खाली होता है.
कुछ लोग ख़्वाब खरीदने के लिए नींद बेच देते हैं ।
कुछ लोग ज़मीन खरीदने के लिए ज़मीर बेच देते हैं !
कभी सोचा है प्यार कैसा दिखता है,
लिखने वाले ने तो लिख दिया,
दौलत साथ नहीं जाएगी
लेकिन ये नहीं लिखा कि जीते जी बहुत काम आएगी।
Paisa shayari
आपके पास पैसा है…तो लोग पूछते है… कैसा हैं?
छोड़ो इन मतलबी लोगो को,इनका स्वभाव ही ऐसा है।
लोग कहते है की पैसा बोलता है
अमीर आदमी पैसें के लिए मरता हैं,
ग़रीब आदमी पैसें की वजह से मरता हैं!
पैसा इसलिए भी जरूरी कमाना हो गया है
क्योंकि पैसे का ही दीवाना आज सारा
ये जमाना हो गया है।
मैंने अपनो से ज्यादा गैरों पे भरोसा किया
तकदीर का खेल तो देखो।
पैसों के चमक ने गैरों का असली रंग दिखा दिया।
रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसान है।
लोग कहते है की पैसा बोलता है
मगर हमने कभी पैसे को बोलते नहीं देखा
हां कई लोगों को चुप करवाते देखा है
कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में,
इंसान और इंसानियत को बिकते
देखा है मैंने बाज़ारों में।
आज के डेट में सबसे बड़ा पैसा है मेरी जान
अगर तुम्हारे पास पैसा है तो तुम दुनिया पे राज करोगे।
पैसे से सुकून नहीं खरीदा जा सकता,
सुकून तो अपनों के साथ मिलता है।”
पैसे से रिश्ते नहीं खरीदे जा सकते,
प्यार और सम्मान तो दिल से कमाया जाता है
कभी पैसा देख कर किसी से दोस्ती ना करो
जिससे दोस्ती करो हर हालात में उसके साथ रहो।
Read also:-