नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिये लाये हैं Good Morning Messages in Hindi जो सुबह सुबह आपके चेहरे पे एक अच्छी सी मुस्कुराहट लाएंगे और आपके दिन की शुरुआत एक अच्छी सुबह की तरह हो, और आप अपने दोस्तों को भी भेज कर उनके चेहरे पे भी मुस्कान ला सकते हैं। और उनके दिन की शुरुआत एक अच्छे मैसेज भेज कर उनका भी दिन बना सकते हैं,दोस्तों हम आपके लिये हमेशा कुछ अच्छा करने की कोशिस करते हैं । इसलिए इसे आप अपने ख़ास दोस्तों को भेजकर या उन्हें सुनाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ ही अपना दिन भी ख़ुशनुमा बना सकते है.
Good morning message in Hindi
होंठों पर मुस्कान, आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं नाम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी #ख़ुशियाँ,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।
सुप्रभात
रहे सलामत ज़िंदगी उनकी,
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं,
ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे,
जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये.|
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशियाँ दे आपको.|
सुबह है नयी नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा !
🌻सुभप्रभात
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी है जनाब,
आपको Good Morning किये बिना,
दिन की शुरुआत नहीं होती !
लोग कहते हैं जिंदगी में आप अकेले खुश नहीं रह सकते,
मुझे लगता है कि ज़िंदगी में अकेलापन ही
ज़िंदगी जीने का सही मतलब सिखाता है। सुप्रभात।
कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।
सुप्रभात।
Good morning shayari in hindi
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं !
सुप्रभात !
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !
सुप्रभात !
सुबह है नयी नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा !
🌻सुभ प्रभात🌻
हो सकता है हमारा हर दिन अच्छा न हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा,
अवश्य होता है ! सुप्रभात
छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं वो कभी खत्म ना हो !
सुप्रभात !
बुरा करने का विचार आए तो,
कल पर टालो,
अच्छा करने का विचार आए तो,
आज ही कर डालो !
सुप्रभात !
जब जिंदगी को जीना ही है किसी भी हाल में,
तो थोडा खुशी से जीने में तुम्हारा क्या जाता है !
सुप्रभात !
ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ !
Good Morning
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी !
सुप्रभात !
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतजार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा SMS ले कर आया है ढेर सारा प्यार !
“आज प्यारी सुबह मुझे बोली,
उठ देख क्या नजारा है।
मैने कहा: रुक पहले उसे msg. भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है,
🌻Good Morning🌻
“चाहता तो हूँ कि हर सुबह आपको
अनमोल खज़ाना भेजूँ पर मेरे पास
दुआओं के सिवाय कुछ भी नहीं,
🌻Good Morning🌞
जैसे हर सुबह हमारे जीवन का एक नया आरम्भ होता है,
वैसे ही चलो हम अपने बीते दिनों के सभी ग़म भुला कर,
आओ एक नयी शुरुआत करें।
Good Morning Sms
वक्त का काम तो गुजर जाना है,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो !
🌻सुप्रभात !🌻
कसम खाओ अपने आप से की मेरी,
आने वाली सालों की सुबह आज से बेहतर होगी !
सुप्रभात !
जिंदगी में जिंदगी ढूँढना ही जिंदगी है ।
सुप्रभात दोस्तों !
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है !
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे,
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे !!
“किसी ने हमसे बड एक्मीनान से पुछा
की तुम हर दिन रोज सुबह good morning कहकर
सबको क्यू याद करते हो
हमने हँसकर कहाँ जनाब रिश्ते निभाना मज़ाक़ नहीं होता,
हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ ! सुप्रभात !
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning
कल का दिन किसने देखा है, तो आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घडि़यों में हँस सकते हैं, उन घड़ियों में रोये क्यों!
सुप्रभात!
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा|
Good-morning-images
” वादा किया है तो जरूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे
“आप न होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूसवा हो गये होते,
हम तो आप को Good Morning कहने के लिए उठे हैं,
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते !
सुभ प्रभात🌻
बीत गई तारों वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत !!
🌹 सुप्रभात 🌹
कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे,
यह इतनी आसान बात नहीं है,
मेहनत करो और तोड़ दो ताला,
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं
🌻 सुभ प्रभात 🌻
रिश्ते खून के नहीं होते,
रिश्ते एहसास के होते हैं,
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं
और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये!!
रिश्ते खून के नहीं होते,
रिश्ते एहसास के होते हैं,
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं,
और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।
बन कर गुलाब मुस्कुराना ऐ ज़िंदगी,
इसी तरह अपने ग़म भुलाना ऐ ज़िंदगी,
जीत की ख़ुशी हुई तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ बाँटना ऐ ज़िंदगी।