नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिये लाये हैं Good Morning Messages in Hindi जो सुबह सुबह आपके चेहरे पे एक अच्छी सी मुस्कुराहट लाएंगे और आपके दिन की शुरुआत एक अच्छी सुबह की तरह हो, और आप अपने दोस्तों को भी भेज कर उनके चेहरे पे भी मुस्कान ला सकते हैं। और उनके दिन की शुरुआत एक अच्छे मैसेज भेज कर उनका भी दिन बना सकते हैं,दोस्तों हम आपके लिये हमेशा कुछ अच्छा करने की कोशिस करते हैं । इसलिए इसे आप अपने ख़ास दोस्तों को भेजकर या उन्हें सुनाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ ही अपना दिन भी ख़ुशनुमा बना सकते है.
Good morning message in Hindi
Good morning shayari in hindi
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतजार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा SMS ले कर आया है ढेर सारा प्यार !
हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ ! सुप्रभात !