Best sad shayari, in Hindi font:-if you want to get the best sad shayari and share it with your friends then we are providing latest collection of shayari for love like best shayari, sad shayari .
If you like this Hindi sad shayari collection. All popular sad shero-shayari available here like shayari for girls, sad wallpaper shayari photo. Shayari is an excellent medium to express your inner feelings. Shayari is a stave.that enable to express his profound emotions from base of the heart through word.
Emotional love shayari in hindi
लकी होते है वो लोग,
जिनके पार्टनर मुश्किल हालातों में,
भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं !
******/******/******
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी
मिलते हैं, जिन्हें हम पा नही
सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं.
******/******/******
नफरत मत करना हमसे हमे
बुरा लगेगा बस प्यार से कह
देना तेरी जरुरत नही है.
******/******/******
सिर्फ हम ही थे उनके हर एक बात दिन और रातो मे,
आज हमे भुलाकर फसाया है,
उन्होंने किसी और को अपनी प्यारी प्यारी बातो में !
******/******/******
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे !
******/******/******
काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह और
में तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह।
******/******/******
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !
******/******/******
तुझे खोने के डर से तुझे पाया ही नहीं
ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे
बताया भी नहीं।
******/******/******
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी
को क्योंकि अब प्यार दिल देखकर
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया
Emotional sad shayari
आग लगाने वालो को कहाँ खबर है,
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा
खिलौना हूँ,जो रोज़ जोड़ती है मुझे
फिर से तोड़ने के लिए।
******/******/******
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू
भी नही देखा करता था, अफसोस आज
वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है।
******/******/******
बात मोहब्बत की है वरना हम
को भी हमारी इज़्ज़त प्यारी है।
******/******/******
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा
मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से
अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा
कोई ऐसा चाहिए जो हाथ थाम कर
कहे वक़्त ही तोह है आज बुरा है तो
कल बेहतरीन होगा।
******/******/******
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया तुम
ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती।
******/******/******
कुछ हार गई तक़दीर कुछ टूट
गए सपने कुछ किया बर्बाद गैरों
ने कुछ भूल गए अपने।
******/******/******
कभी – कभी सब कुछ पता होकर
भी हम खामोश रहते है क्युकी अगर
क्या लिखू अपनी ज़िन्दगी के बारे मैं
वो लोग भी बिछर गए जो ज़िन्दगी
हुआ करते थे।
******/******/******
हम तो सच्चे दिल से उसे प्यार करते थे
क्या पता था उसे झूठे प्यार करने की
आजकल कोई अपना नजर नही आता
सबकी नजरो में मतलब नजर आता है
इसीलिए ये दिल हर वक्त घबराता है!!
******/******/******
मैने लोगो के बारे में सोचना छोड़ दिया है
जब से इन तन्हाइयो से
खुद से लड़कर मैं खुद से ही हारा हूं
समुंदर से गहरा हूं मैं इश्क का मारा..!
******/******/******
तेरे इश्क की जुदाई में
हम इस कदर टूटने लगे है
जैसे पतझड़ में पेड़ो
से पत्ते गिरने लगे है..!
******/******/******
लाजमी है मोहब्बत में बेकरारी
कमबख्त यह इश्क है ही
ऐसी बीमारी जिसे लग जाए
वह बन जाता है भिखारी.!
******/******/******
पिंजरे से आजाद क्या हुआ
उड़ना भूल गया मैं खुद को
बेहतर बनाने की तलाश में
मैं तो वो टूटता तारा था
जो खुद टूट कर भी तुम्हारे
अरे वो पगली इश्क कर बैठी है मुझसे
कभी किसी से मोहब्बत
बेइंतहा ना करना
हम बहुत तड़पे हैं
जनाब आप ना तड़पना..!
Heart 💖Touching Emotional😔 sad shayari
लफ्ज़ मिलते नहीं जज्बात क्या
लिखूं खामोशियां समझते
नहीं अल्फाज क्या लिखूं !
******/******/******
जिंदगी में जीने से लिए
ज़हर हरपल पीना पड़ता है!!
लेकिन मरने के लिए
बस थोड़ा सा काफी है!!
******/******/******
तूने जो आग इस तरफ लगाई है
मगर ध्यान रखना
अगर रुख हवाओं ने बदला
तो बचोगे तुम भी नहीं खाक हो जाओगे।
******/******/******
कौन समझाए इस टूटे दिल
और नादान सी आंखों को
कि अब रोना बेकार है…
ना वह लौटकर आएंगे
और ना ही तेरे आंसू पोंछे जाएंगे!!
तेरी बेवफ़ाई के किस्से हर महफिल में सुनाई जाएगी।
तूने दिल तोड़ा मेरा जिसके लिए अरे वो बेवफा
मेरा बदुवा है वो भी एक दिन भरे महफिल तुझे छोड़ जाएगा।
तुम्हे गैरो के बांहों में देख तरस जाता हूं,
जिंदगी जीने के तरीके भूल जाता हूं।
कौन सा गुनाह किया था मैंने कह तो देती,
तेरे ना होने से हरपल बिखर जाता हूं।
******/******/******
इश्क़ की दरिया बहा दी थी मैंने तेरे लिए
पर तुमको इतना भी तरस न आया।
कुछ खुवैसे थी,कुछ उमीदे थी तेरे साथ रहे
और तुमने मुझे छोड़ गैरो की बाहे थाम ली।
******/******/******
जब उठी तेरी डोली मत पूछ कितना तड़पा था मैं
कई रातें मैंने रोया था कितने तकिया मैंने भिगोए थे।
तुम्हे गैरो की बाहों में जाते देख खुद को कैसे बचाया था
हर उस तनहाई में रोया था जब तुम्हे पा कर खोया था।
******/******/******
तेरे जाने का दुख नहीं जितना तेरे ना कुछ कहने का है।
एक दिन था जब बात किए बिना शाम ना होता था।
अरे कुछ मुझसे भी वादे थे वो याद करना कभी फुरसत मिले तो
फिर मिले दिल से फरियाद करना कभी।
******/******/******
कभी फुर्सत में बताऊंगा तुम्हे कितना प्यार है
फिर तुमसे इजहार कर जताऊंगा कितना प्यार है।
आगोश में लुंगा तुम्हे ऐसे जैसे कई वर्ष हुवे मिले तुमसे
फिर करूंगा प्यार तुमसे जैसे पहली बार मिले हो तुमसे।
******/******/******
काटने को तो एकपल नहीं कटता है तेरे बगैर
इतने दिन कैसे काटे ये मै जनता हूं।
पल हरपल घुटघुट के रोया हूं मै तेरे लिए
रो रोकर कितान तकिए भिगोए है ये में जनता हूं।
******/******/******
जब जब चांद को देखता हूं मैं तरस जाता हूं
एक रोज था तेरी तुलना उस चांद से करते थे।
चांद से हसीन लगती हो कहता था मैं तुमसे
अब तो तेरी सूरत हरपल मेरे आंखो में रहती है।
******/******/******
के दो जमाने से हम नहीं हारने वाले,
हम वो चीज है जो टूट कर भी नहीं बिखरता।
******/******/******
कभी कभी मैं उस चांद के तलब में उदास हो जाता हूं,
पंछियों के आवाज से परेशान हो जाता हूं ।
हर छन काटने को दौड़ता है मुझे ना जाने क्यों
इस ज़िन्दगी हा ज़िन्दगी से परेशान हो गया हूं मैं।
******/******/******
जाने अंजाने मैं किस दरिया में डूबता जा रहा
कुछ पता नहीं बितती जिंदगानी का।
कुछ मुहलत मिल जाए ये ज़िन्दगी मुझे तो
संभाल लु मैं इस लुटती जिंदगानी को।
Sad Shayari in Hindi for girlfriend
शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
जो सबको संभालने की कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता हैं…
******/******/******
लोग कहते हैं दुख बुरा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं रुलाकर चला जाता हैं,
हम कहते हैं दुख अच्छा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं,
आज उसने एक और दर्द दिया हैं,
तो मुझे याद आया,
मैंने ही तो दुवाओ में,
कभी कभी अपनो से ऐसा,
दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं,
जब भी उदास हो जाओ,
तो रो दिया करो,
चेहरे पढ़ना अब भूल गए हैं लोग..
******/******/******
बुरा नहीं हूँ मैं,
अपनी कुछ कहानी हैं,
टूट चुका हूँ मैं,
तुम चाहती हो की,
तुमसे बिछड़कर भी खुश रहू,
इसका मतलब रूह भी निकले,
पर जान भी न जाए।
******/******/******
आज परेशान हूँ तो,
कल आराम भी आएगा,
खुदा तो मेरा भी हैं,
ज़िंदगी होगी तो कल फिर फिक्र होगी तेरी,
अगर कल चल बसे तो अपना ख्याल जरूर रखना..