ये 10 शायरी आपको प्यार करने पे मजबूर कर देगी
1. तुम्हें निहारते हुए पूरी उम्र गुजार दूं,
तुम इस कदर पसन्द हो मुझे ..!!
2. सोच समझकर खोना मुझे
दोबारा नहीं मिलेंगे हम...!
3. आओ करें दुनियां का बंटवारा,
तुम मेरे,बाकी सब तुम्हारा।
4. बेहतरीन लोग इत्तफ़ाक़ से मिलते है और
इत्तेफाक़ हर किसी की ज़िंदगी में नहीं होते।
5. वो लफ्ज ही नहीं बने जो बयां करे कि,
मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे।
6.
तू मेरा वह पल है,
जिसका इंतजार मुझे हर पल है...
7.
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना किरायेदार है इस दिल का ..!
8.
दिल करता है चुरा लू तुझे तकदीर से
क्योंकि दिल नही भरता है तेरी तस्वीर से.!!
9.
ख्याल रखा करो तुम अपना...
मेरी आम सी जिंदगी में बेहद खास हो तुम...!!
10.
सारी दुनिया की मुलाकातें एक तरफ
तेरे साथ बैठना, तुझे ....
Learn more