(तुम हो तो) Tum Ho Toh Lyrics in Hindi- Saiyaara l Vishal Mishra

Tum ho to lyrics in Hindi

Tum Ho Toh Lyrics from the movie “Saiyaara (2025)” sung by Hansika Pareek and Vishal Mishra. The song is written by Raj Shekhar and music composed by Vishal Mishra. Music label YRF. Casting Ahaan Panday, Aneet Padda.Release Date 18 july 2025.

Tum Ho Toh Lyrics in Hindi

इन हाथों में जब से है

आया ये हाथ तुम्हारा

जैसे दरिया की हलचल को

मिल जाए कोई किनारा

तुम्हारे संग आवारगी भी

आवारगी भी

देती है जैसे सुकून

 

तुम्हारे संग हर एक लम्हा

हर एक लम्हा

याद नई मैं बुनू

 

तुम हो तो सुबह नई है

तुम हो तो शामें हसीन हैं

इक दुनिया सपनों सी है

तुम हो तो इसपे यकीन है

 

तुम हो तो सब अच्छा है

तुम हो तो वक़्त थमा है

तुम हो तो ये लम्हा है

तुम हो तो इसमें सदा है

 

तुम हो तो

इस लम्हे में सदा है

 

हम ना जाने ऐसे

हम कब हंसे थे

हम ऐसे ही बेसबब

जी रहे

 

मेरी ये दुआएं

सुन ली किसी ने

लगता है सच में

ख़ुदा है

 

ऐसे तो कोई भी

मिलता कहा है

जैसे मुझको तू मिला

 

तुम्हारे संग जो भी मिला है

अब एक पल भी खोना नहीं है मुझे

तुम्हारे संग रातों में जग के

देखु तुम्हें बस सोना नहीं है मुझे

 

तुम हो तो सब अच्छा है

तुम हो तो वक़्त था

तुम हो तो ये लम्हा है

तुम हो तो इसमें सदा है

 

तुम हो तो

क्या लम्हे में सदा है

 

जो तुम हो तो

जो तुम हो तो

तुम हो तो

My page:- Dil ki Aawaz 

Related lyrics:- 

Barbaad lyrics in Hindi – Saiyaara 

Shun lyrics in Hindi – Saiyaara 

Saiyaara lyrics in Hindi – Saiyaara 

Laal pari Lyrics in Hindi – Housefull 5 

Kamle lyrics in Hindi – Raid 2 

Nasha song lyrics in Hindi – Raid 2 

Dil e nadan lyrics in Hindi – Housefull 5 

Laal Ishq lyrics in Hindi – Arijit Singh 

Leave a Comment

Exit mobile version