True Love shayari in Hindi – सच्चा प्यार वो अहसास है जो बिना शब्दों के भी दिल से दिल को समझा देता है। जब दिल की गहराइयों से कोई इंसान किसी से मोहब्बत करता है, तो उसकी भावनाएं खुद-ब-खुद शायरी में ढल जाती हैं। सच्चे प्यार की शायरी न सिर्फ एहसासों को बयां करती है, बल्कि दो दिलों के बीच एक अनकहा रिश्ता भी जोड़ती है। इन शायरियों में न दिखावे होते हैं, न ही बनावट—बस होता है तो सिर्फ दिल से निकला हुआ सच्चा जज़्बा। इस पोस्ट बहुत सारे सच्चे प्यार की शायरी है जोआपको पसंद आयेगा।
True love shayari in Hindi 2 lines
लिखूँ या न लिखूँ, क्या फर्क पड़ता है.. जरें- जरें को पता है, खूबसूरत हो तुम!
उस के दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा
वो भी मेरी ही तरह शहर में तन्हा होगा!
इतना सच बोल कि होंटों का तबस्सुम न बुझे
रौशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा l
और जब तुम थक जाओ दुनियां की महफिलों से
आवाज़ देना हम अक्सर अकेले ही रहते है !
तुम क्या जानों हम तुम्हें कितना याद करते है..
प्यास जिस नहर से टकराई वो बंजर निकली
जिस को पीछे कहीं छोड़ आए वो दरिया होगा!
बिछड़ने का कोई और तरीका ढूँढो जनाब,
यूँ खफ़ा रहने से, प्यार और बढ़ता है।
मिरे बारे में कोई राय तो होगी उस की
उस ने मुझ को भी कभी तोड़ के देखा होगा!
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा!
और जिस दिन तुम्हे भी महसूस होगा तुम अधूरे हो मेरे बिना
मेरा इश्क़ उसी दिन सही मायने में पूरा हो जाएगाl
जितना तुम्हें किसी ने चाहा भी ना होगा,
उतना तो हम सिर्फ तुम्हें याद करते हैं !!
तुम्हें निहारते हुए पूरी उम्र गुजार दूं,
तुम इस कदर पसन्द हो मुझे ..!!
कभी टूटा ही नहीं तुम्हारी यादों से रिश्ता,
बात हो या ना हो ख्याल तुम्हारा ही रहता है।
सोच समझकर खोना मुझे
दोबारा नहीं मिलेंगे हम…!
माना कि जायज नही है इश्क़ तुमसे बेपनाह करना
मगर तुम अच्छे लेंगे तो ठान लिया ये गुनाह करना ..!!
साथ भीगे बारिश में, ये मुमकिन तो नही,
चल भीगे यादों में, तू कहीं, मैं कहीं।
आओ करें दुनियां का बंटवारा,
तुम मेरे,बाकी सब तुम्हारा।
इजाज़त हो तो हम भी एक वहम पाल ले,
तुम भी हमें याद करते हो, इसे हकीकत मान ले।
मुनासिब समझो, तो सिर्फ इतना ही बता दो..
दिल बेचैन है बहुत, कहीं तुम उदास तो नही।
True love Broken Heart shayari
बेहतरीन लोग इत्तफ़ाक़ से मिलते है और
इत्तेफाक़ हर किसी की ज़िंदगी में नहीं होते।
उलझे हुए हैं कब से इसी एक सवाल में…
क्या हम भी, आते है कभी तेरे ख़्याल में…!!
दो ही करवटें हैं और दोनों तरफ बेचैनी है !!
काश तुम सिर्फ मेरे होते, या फिर मिले ही ना होते….
तलाश सुकून की थी..!
हमें क्या पता था नींद भी गवां बैठेंगे..!!
वो लफ्ज ही नहीं बने जो बयां करे कि,
मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे।
My Fb page :- DIL KI AWAZ
तू मेरा वह पल है,
जिसका इंतजार मुझे हर पल है…
इंतज़ार ही तो करना है
करते रहेंगे और क्या….
तुम जा चुके हो मालूम है,
पर मैं कहाँ जाऊँ मालूम नहीं !
थोड़ी फिकर, थोड़ी कदर कभी कभी खैर खबर,
इन छोटी छोटी बातों का, होता है बड़ा असर ।।
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना किरायेदार है इस दिल का ..!
दिल करता है चुरा लू तुझे तकदीर से
क्योंकि दिल नही भरता है तेरी तस्वीर से.!!
ना मेरा दिल गलत था, ना उसने कोई गलती की थी,
सारा खेल तकदीर का था, बस हमारे हिस्से में दूरी लिखी थी।
सच्चे प्यार की शायरी
वो लोग और होते होंगे जो लड़ कर अलग होते है
मुझे तो तुमसे लड़ कर भी तुम पर प्यार आता है।
ख्याल रखा करो तुम अपना…
मेरी आम सी जिंदगी में बेहद खास हो तुम…!!
मोहब्बत की हद ना पूछो हमसे,
हमने सांसों से ज्यादा तुझे चाहा है..!!
सारी दुनिया की मुलाकातें एक तरफ
तेरे साथ बैठना, तुझे देखना एक तरफ…!!
नजर चाहती है दीदार करना दिल चाहता है प्यार करना
क्या बताऊ इस दिल का आलम
नसीब में लिखा है इंतजार करना!
हसरत ये है कि तुम्हें जी भर के देखें,
मसला ये भी है कि जी भरता ही नहीं
और भरेगा भी नहीं..
सुनो !
बिछड़ने का कोई और तरीका ढूंढो साहिबा..
यूँ, ख़फ़ा, रहने से प्यार और बढ़ता है।
हम भी मुस्कुराने लगेंगे अगर तुम याद आना छोड़ दो..
तुम्हें यूं समेट कर रखू मैं खुद में तेरी
खुशबू भी बिखरे तो मेरी हद में।
इश्क़ समझो या कब्जा, पर तुम सिर्फ़ मेरे हो..!!
जहां ठहरा दोगे वहीं ठहर जाएंगे तुम्हारे ही तो हैं,
तुम्हारे अलावा कहां जायेंगे ।।
सच्चे प्यार की कदर शायरी
तुम वो मरहम हो जिसे देख लेने से
मेरी तन्हाई बेचैनी सब ख़त्म हो जाती है।
दोबारा इश्क हुआ तो तुझी से होगा,
खफा हूं में…. बेवफा नहीं…!!!
मैंने तो देखा था बस एक नजर के लिए..!!
हमें कहां पता था नस नस में बस जाओगे..!!
फरियाद कर रहीं हैं ये निगाहें की,
किसी को देखें हुए बहुत दिन हो गए।
ज़िन्दगी चल रही थी तेरे बगैर भी
तूने अपना कह के बैचेन कर दिया।
तुझे इक दफा देखने को तरसते है हम,
खुबसूरत तो तेरे आईने है
जो हर रोज तुम्हे देखा करते है।
मर तो जाना ही है एक दिन..
तुम मिल जाओगे तो थोड़ा जी लेंगे ॥
काश कोई तो दिन ऐसा आए,
जो सारा दिन तेरी बाहों में गुज़र जाये !!
किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को.!
बस तेरे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है.!
जिसकी कोई हद न हो…!
उस हद तक पसंद हो तुम मुझे …
बेशुमार इश्क़ है तेरे लिए मेरी इन आँखों में,
बस नज़र भर के देख लो मुझे तुम….
नहीं होते हो, तब भी होते हो तुम,
हर वक़्त जाने क्यों, महसूस होते हो तुम..!
इंतजार तो तेरा ही रहेगा
आना ना आना वो तेरी…. मर्जी है।
रूह का रिश्ता है आपसे मन भरने का तो
कभी सवाल ही पैदा नहीं होता।
तुमने तो सिर्फ़ सुना है, हम पर बीती है,
यें जो मोहब्बत है न, सच में खून पीती है…
इत्तेफ़ाक से तो नहीं हम दोनों टकराए थे..
कुछ साजिशें तो ख़ुदा ने भी रची होंगी।
बड़ी शिद्दत से निभाएँ जाते हैं
वो रिश्ते जिनके जिक्र सरेआम नहीं होते।
क्यों ना एक छोटी सी मुलाक़ात हो जाये
तुम, मैं, चाय और थोड़ी सी बात हो जाए…
कोई पूछे तो बता देना। वो सिर्फ मेरे पर मरता है।
पाबंद लगाए बैठा है ये दिल मेरा
तुम्हारे सिवा किसी और के ख़्वाब भी स्वीकार नहीं करता।
काश दिल की आवाज मे इतना असर हो जाए,
हम जिसे याद करे, बस उसे ख़बर हो जाए ।
कह नही पाएंगे असल में क्या हो तुम,
तुम खुद ही समझ लेना मेरी बेचैनियो की दवा हो तुमl
इंतजार करना मेरा हक हैं
और आना तुम्हारी जिम्मेदारी…!!!
कोई कसूर नहीं है मेरा, इस इश्क में
नजर अगर मैने मिलाई थी, तो हटाई तुमने भी नहीं…!!
कहां से लाऊँ वो नसीब,
जो तुझे मेरा कर दे….
छोटी सी पसंद है हमारी,
एक तो तुम और दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना..
सुकून” छीन रखा हैं तेरी यादों ने…
शिकवा तेरी दूरी से करे या..अपनी चाहत से……
मोह होता तो, बांध लेते तुम्हें प्रेम है सो बंध गए, तुमसे..
जुनून भी मेरा है, वो दर्द भी मेरा है.
वो मिले तो मेरा है, ना मिले तो भी मेरा है….
Shayari For True Love
जिसे छूने से ज्यादा,
देखने से सुकून मिल जाए, मेरा ऐसा इश्क हो तुम..
“नींद में लोग सपने देखते होंगे..
हमारी तो खुली आँखों में भी तुम बसते हो..
तू एक बार पलट कर तो देख तेरा इंतज़ार आज भी हैं,
बेशक तुझसे बातें नहीं होती.! लेकिन प्यार आज भी हैं.
निगाह – ए – इश्क का अब क्या करें जनाब…!
जब भी देखा आपको बेपनाह देखा…
उम्मीद दुःख देने लगी थी !! मैने लगाना हीं छोड़ दी…
दिल की बात दिल में छुपाया नहीं करते,
वक्त बहुत कीमती है इसे ज़ाया नहीं करते
तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद सें,
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही, काफी हैं..!
बेवफ़ा तो न वो थे न हम यूँ हुआ बस जुदा हो गए…
तेरी आंखों में बसी मोहब्बत की रवानी है,
तू ही मेरी जिंदगी, तू ही मेरी कहानी है।
मसला तो सिर्फ एहसासों का है जनाब
रिश्ते तो बिना मिले भी सदियां गुजार देते हैं
तंग नहीं करते हैं हम उन्हें….. आजकल..!
ये बात भी तंग करती हैं उन्हें….. आजकल..!!
चलो माना हमें इश्क़ का इज़हार नहीं आता,
पर दिल की बातें समझने का हुनर तुममें भी है।
कैसी लत लगी हैं इस नादान दिल को तेरी !!
“बात करूं तो दिल नहीं भरता, ना करूं तो.. दिल नहीं लगताl
आज तुझे देख के एहसास हुआ प्यार कितना भी पुराना हो जाए.
लेकिन देख कर दिल धड़क ही जाता है।
दूरियां मायने नहीं रखती” ख़ास हमेशा, ख़ास ही होते है…
जुड़े हम सबसे है पर डूबे सिर्फ़ तुझमें है !!!
कमाल करता है तू भी ऐ दिल उसे फुर्सत नहीं और तुझे चैन नहीं..
मैं लिखूं या न लिखूं तुम मुझे पढ़ते रहना…
कितना इंतजार करूँ तेरी मुलाकात का,
बाहे तरस गई है मेरी तुझे सीने से लगाने के लिए..
रिश्ता विश्ता तुम जानो, तुम मेरे हो बात खतम…
तेरी खैरियत
का ही ज़िक्र रहता है दुआओं में…
तेरी चाहत में क्यूँ तड़प रहे हैं हम, इतना तो जिये भी नही, जितना तुम पर मर रहे हैं हम।
इस कदर गिरफ्तार हैं तेरी यादों में !! “हमे रास्ता रिहाई का दिखे भी तो हम.. नजर-अंदाज कर देते हैं
तेरे साथ तो मसला ही रूह का है हुस्न तो हमने मोड मोड़ पर ठुकराया है….
कभी बेपनाह बरस पड़ी, कभी गुम सी है ये बारिश भी कुछ-कुछ तुम सी है.!
कुछ लोग.. किस्मत से मिलते है, तुम उनमें से एक हो मेरे लिए
कुछ भी ना मिले मुझे… उस शख्स से, तो भी चलेगा
बस मेरा होना उसमें झलकना चाहिए।
हसरत ये है कि तुम्हें जी भर के देखें,
मसला ये भी है कि जी भरता ही नहीं
You may like also:-
Heart touching poetry in Hindi