Top 100+ Best Sad Shayari in Hindi | sad shayari😭 life 2 line

Best sad shayari, in Hindi font:-if you want to get the best sad shayari and share it with your friends then we are providing latest collection of shayari for love like best shayri, sad shayari .

 If you like this Hindi sad shayari collection. All popular sad shero-shayari available here like shayari for girls, sad wallpaper shayari photo. Shayari is an excellent medium to express your inner feelings. Shayari is a stave.that enable to express his profound emotions from base of the heart through word.


Alone Sad Shayari in English


तेरा आकर जाना मुझे बदुव्वा लगे

तेरा साथ ना होना जग वीराना लगे।

कैसे कहे तुमसे कितनी मोहबात है

तेरे बगैर मुझे जीना भी अच्छा ना लगे।


तुम मेरी ज़िन्दगी की वो खामोशी है

जहा मैं क्या बोलूं कुछ सूझता नहीं।

सारे कसमकस की लम्हे छोड़ कर

तेरे संग जीना ही मुझे अच्छा लगे।


ना जाने क्यों अब दिल मेरा दुखता नहीं

तेरे ना होने का ग़म भी सताता नहीं।

मैं सोचता था कैसे जिऊंगा तेरे बगैर

अब ना जाने क्यों तेरी याद आती नहीं।


मैं परवाने की तरह तुम्हे प्यार किया

खुद से ज्यादा मैंने तुमपे एतबार किया।

कर दी खाता तुमने मेरा दिल तोड़ कर

वो बेवफा तूने मुझे बदनाम कर दी


अब गुनगुने से भी दिल बहालता नहीं

तेरी याद मेरे दिलो दिमाग से जाता नहीं।

चढ़ा कैसा सूरुर तेरा मेरे ऊपर

अब तेरे बगैर कहीं दिल लगता नहीं।


अरे वो चांद इसकी बेवफाई तो देख ले

तुझमें नुस्क निकाला था मैंने अब इसकी

भी नुस्क की कहानी भी सुन ले।

बोला था साथ निभाएंगे जन्म – जन्म तेरे संग

कुछ पल गुजारा और दूसरे की बाहों में चली गई।


आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते

पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ


रोज ढलती हुई शाम से डर लगता है,

अब मुझे इश्क के अंजाम से डर लगता है,

जब से मिला है धोखा इस इश्क़ में,

तब से इश्क़ के नाम से भी डर लगता है।


मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,

हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,

हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,

ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।


 

ये दूरी हमसे अब और सही नहीं जाती,

बस तेरे पास आने को मेरा जी चाहता है,

तोड़ कर सारी दुनिया कि रस्मो-रिवाजों को,

तुझे अपना बनाने को जी चाहता है।


Emotional Sad Shayari in Hindi


आज उदास है महफिल ए जिंदगी

गुजरे कैसे तनहा ये लम्हे बता

तेरे सिवा तो मेरा कोई खास नहीं।


सारी बंदीसे तोड़ के आजा अब तू

तेरे बगैर तो जी लगता नहीं।


कितने बेचैन हो काटता हूं लम्हे को

आजा मिलकर बताएंगे सारे।


अब मिलके भी तुमसे मिलने से लगता नहीं

कुछ तो जरूर है जो तुम मुझसे  छुपाते हो।


अब सुकून ढूंढता हूं हर लम्हों में

बेचैनी बरी सताती हैं

जाग जाग के काटता हूं रातों को

अब नींद कहां आती है।


चेहरे से मुस्कान उड़ गई हैं मेरे दिल से अरमान गुम गई है 

बेचैनी का सिलसिला जारी है जिंदगी मेरी वीरान बन गई।


love shayari english


ये संभलता नहीं था दिन मेरा अब होश ठिकाने आया है

दिल लेने देने का शौक पाला था टूटा दिल अब समझ आया है।


बहुत मुस्कुराया घुट घुट के हम ने

इस दुनिया को दिखाने को

फिर भी चैन कहां मिलता है

आग जलती रहती है सीने में।


आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते

पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ


रुठुंगा अगर तुझसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,

ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!


तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,

हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा।


मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..

कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !


सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में

ज्यादा भीगना मत

अगर धूल गई सारी गलतफहमियां

तो बहुत याद आयेंगे हम !!


कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त

सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया।


आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे

दर्द बताना नहीं आता

बैठे बैठे भीग जाती है पलकें

दर्द छुपाना नहीं आता।


किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया मैं

मेरे नसीब में तुम भी नहीं खुदा भी नहीं।


💖💔Love sad shayari in hindi💖💔


एक ज़माना था जब हम रूठ जाते थे,

तो सबको पता चल जाता था

और आज अगर अन्दर ही अन्दर मर भी जाये

तो भी किसी को खबर नहीं होगी.


एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से

अब वो भी टूट गयी ,

वफादारी की आदत थी हमे

अब शायद वो भी छूट गई।


कुछ रिश्ते आजकल

उस रास्ते पर जा रहे हैं,

न साथ छोड़ रहे हैं,

और न ही साथ निभा पा रहे हैं…


एक उम्र बीत चली हैं,

तुझे चाहते हुए,

तू आज भी बेखबर हैं,

कल की तरह..


आँसू आ जाते है रोने से पहले,

ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,

लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,

काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।


2 Line Sad Shayari in Hindi


हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,

दिल तो अक्सर भर ही जाता है


जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,

इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है।


न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,

मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।


अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,

हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।


तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,

जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।


कुछ हुआ यु इन अल्फ़ाज़ को पढ़ कर,

की हर लफ्ज़ जो उसके लिए लिखा था याद आ गया।


अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,

थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।


मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,

सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।


कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,

एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।


दर्द तो बिछड़ने का सब को होता है ।

मगर दर्द दिल किसी किसी को होता है


Read Also: 

  Breakup shayari in hindi

Leave a Comment

Exit mobile version