Shayari on life। hindi shayari on life

 Shayari On Zindagi: Best zindagi shayari in hindi always gives us understanding to prepare respectable life. zindagi shayari in hindi font. Its gives inspiration in life. Best zindagi shayari share with friends for gives inspiration of life.

“कागज लिए हाथों में सोचता ही रह जाता हूँ, जब तक मेरी रूह से राबता ना होती है, तब तक मैं कुछ लिख नहीं पाता हूँ।”

उतरे जो ज़िन्दगी तेरी गहराइयों में हम,

महफ़िल में रह के भी रहे तन्हाइयों में हम,

इसे दीवानगी नहीं तो और क्या कहूं मैं

प्यार ढूंढ़ते रहे परछाईयों में हम।

लम्हों की खुली किताब है ये  ज़िन्दगी,

ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी,

कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,

इन्ही सवालों का तो जवाब है ज़िन्दगी।

हम सबकी ज़िंदगी का बस एक ही तो

फसाना है,मिट्टी से बने है और एक दिन मिट्टी

में ही मिल जाना है।

मैंने जिंदिगी की गाड़ी से वो

साइड ग्लास ही हटा दिए,

जिसमे पीछे छूटते रास्ते और

बुराई करते लोग नजर आते थे।

ज़िन्दगी में उलझने कम नहीं हो रही है

तो समझ लीजिये आप किसी बड़े

मुकाम को हासिल करने वाले हो।

ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले

कर आती है,ज़िन्दगी की हर शाम

कुछ तजुर्बे दे कर जाती है।

ज़िन्दगी में सारा झगड़ा तो ख्वाहिशों

का है, ना किसी को गम चाहिए

और ना ही किसी को कम चाहिए।

ऐ जिन्दगी तुझ पर मेरा जोर क्यों नहीं

चलता,क्यों हर चीज पराई दी है तूने मुझे।

“जिंदगी में कभी कभी ऐसा परसानिया आता है

जहा हमे कोई रास्ता ही नही सूझता है,,

Leave a Comment

Exit mobile version