Romantic Good Night Shayari | 200 Good Night Shayari 2024 | बेस्ट गुड नाईट शायरी इन हिंदी

Good Night Messages for Friends:- हमारी रोजमर्रा की व्यस्त जिंदगी में, हर समय अपने दोस्तों के बारे में पता करना हमेशा संभव नहीं होता है। हम काम में इतने  खो जाते हैं समय पर अपने साथियों के साथ रहने में असफल हो जाते हैं। लेकिन रात का समय इसकी भरपाई करने का एक अनमोल मौका है। अपने सबसे प्यारे दोस्तों को बताएं कि आप उनकी परवाह करते हैं और उनके बारे में सोचते हैं, और यह केवल शुभ रात्रि शुभकामनाएं भेजकर किया जा सकता है! चाहे वे मज़ेदार हों या मधुर, सभी अनूठे संदेश नीचे पाए जा सकते हैं! तो इन्हें जांचें और अपने मित्र को एक मधुर शुभ रात्रि संदेश भेजें!  और अपने दोस्ती को बताये की आप उनको हमेशा  याद करते है. 

 Good Night Shayari in Hindi Font

Romantic Good Night Shayari

हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,

ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,

हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,

फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी तुम ही हमारी कैनाथ हो,

गुड नाईट डिअर….!!@

____________________

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,

बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,

किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,

उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!

GOOD NIGHT !!

____________________

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,

याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,

उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,

आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!

GOOD NIGHT DEAR!!

____________________

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,

फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,

सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,

निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!

GOOD NIGHT JAAN!!

____________________


रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे,

परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,

पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,

हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे!!

____________________

Good night Love shayari in hindi

हो आज प्यार का जादू,

ओर एक यादगार पल बन जाये,

तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,

ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये,

गुड नाईट जान….!!@

____________________


Ho aaj pyar ka jaadu,

Or ek yaadgar pal ban jaye,

Tum bas aajao khwab me humare,

Taki aaj ki raat sab se pyari ban jaye,

Good Night Jaan…!!@

____________________

Lovely Good Night Sms Shayari For Girlfriend


किसी को चाँद से मोहब्बत है,

किसी को तारो से मोहब्बत है,

हमे तो उनसे मोहब्बत है,

जिनको हमसे मोहब्बत है,

शुभ रात्रि डार्लिंग….!!@

____________________


दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,

हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,

एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,

बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

GOOD NIGHT @!!

____________________

ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,

ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,

हो आप के इतने प्यारे सपने यार,

के नींद में भी आप मुस्कुराए!!

____________________

Good Night Shayari in Hindi for Girlfriend


ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,

कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,

धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,

मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!

____________________

देखो फिर रात आ गयी,

गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,

हम बैठे थे सितारो की पनाह में,

चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!!

***Good Night My Love***

____________________

You have always excelled in life more than all of us. 
I always pray for your long health.
 Sleep well so that you may have a great day ahead.
 Good night, buddy.

____________________

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,

प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,

अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,

नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!

____________________

Romantic Good Night Shayari for Girlfriend

____________________

मेरा नाम बोल के सोया करो,

खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,

हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,

इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो!!

____________________

अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना,

तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,

डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,

तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना!!

____________________

चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,

सच होंगे अब ख्वाब हमारे,

मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,

होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे!!

____________________

इस से पहले की रात हो जाए,

क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,

अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा MSG ही कर दो,

जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए!!

____________________

पलकों में क़ैद कुछ सपने है,

कुछ बेगाने और कुछ अपने है,

ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालो में,

कुछ लोग हमसे दूर होके भी कितने अपने है!!

____________________

Cute Good Night Sms Shayari For Gf


तारे आये ओर सजाये आपको,

चाँद की चांदनी आ कर सुलाए आपको,

साथ हम आये आपके ख्वाबो में,

ओर ख्वाबो में आ कर हसाए आपको,

गुड नाईट डिअर…!!@

____________________

Chand taaro se raat jagmagane lagi, 
Phoolo ki khushboo se duniya mehkane lagi, 
So jaiye raat ho gayi hai Bohat, 
Nindiya rani bhi aapko dekhne hai aane lagi

____________________

अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,

दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,

मेरी तो हर रात तन्हा होती है

तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो!!

____________________

चारो तरफ है फैली Moon,

मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite,

तकिये को गले लगा के सोना Tight,

बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला “Good Night”

**Gud nyt GF**

____________________

Good Night shayari for Gf

लाख करता हूँ कोशिश की यह ना आए,

आ ही जाती है कमबख्त याद आपकी,

सारी सारी रात फिर ना देती है सोने,

मेरे सनम प्यारी सी बात आपकी!!

____________________

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,

तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती,

हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,

अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती!!

____________________

रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,

चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,

माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,

तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये!!

____________________

Good Night shayari image

हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,

तेरे साथ हर दिन हर रात हो,

में चालू तेरा साया बन के संग तेरा,

ओर मेरा हर सफ़र में बस तेरा साथ हो,

गुड नाईट एंड स्वीट ड्रीम….!!@

____________________

Har lamha sirf tera ehsaas ho,

Tere sath her din her raat ho,

Mein chalo tera saya ban ke sang tere,

Or mere har safar mein bas tera sath ho,

Good Night And Sweet Dream….!!@

____________________

2 Line Romantic Good Night Shayari



ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है!

जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है!!

____________________

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,

 रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,

 जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,

 खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।

____________________

ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,

नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!!

____________________

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती

सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।

____________________

Sweet Gud night Shayari For Gf


मरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,

हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,

हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,

लगता है जैसे मेरे पास टू होती है,

good night sweetheart….!!@

____________________

Meri har dhadkan ko aas teri hoti hai,

Har pal meri nazar ko talash teri hoti hai,

Har raat bada pyara ehsaas hota hai hum ko,

Lagta hai jese mere pass tu hoti hai,

Good Night Sweetheart…!!@

____________________

love good night shayari

ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,

चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,

यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,

ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी!!

____________________

Think you eyes are tired looking at, 
this world reflecting through light, 
let your eye lashes hug each other for few hours
, Happy journey into the world of sweet dreams. 

____________________

होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,

शायद नज़र से वो बात हो जाए,

इस उम्मीद मे करते है इंतज़ार रात का,

की शायद सपने मे मुलाकात हो जाए!!

____________________

काश ये शाम कभी ढले ना,

काश ये समा मोहब्बत का रुके ना,

हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,

ओर दिल की कोई चाहत बचे ना!!

____________________

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा,

दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,

गुज़र रही हे रात उनकी याद मे,

कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!!

____________________

Good Night Shayri for Boyfriend


कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,

प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,

अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,

नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!

____________________

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,

तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,

बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,

करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।

____________________

Dreams of today will become a reality tomorrow
. Have a restful sleep on this peaceful night! 
Good night, friend!

___________________

आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते,

एक प्यारी सी खुशी मिलने क बाद रोना नहीं चाहते,

नींद तो बहुत हैं हमारी आँखों में,

मगर आपसे बात करे बिना सोना नही चाहते!!

____________________

तेरे बिना कैसे मेरी गुज़रेंगी ये रातें,

तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,

बहोत लंबी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की,

करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें!!

____________________

तन्हाइयो मे मुस्कुराना इश्क़ है,

एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,

यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,

मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है!!

____________________

Good Night Shayari in Hindi for Husband


चाँद है ओर चाँदनी रात है,

होती सितारो से तेरी बात है,

होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए,

क्योकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है!!

____________________

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,

हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,

एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,

बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

____________________

Romantic Good Night Shayari for Husband


रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,

साथ मे तरो की बारात लाया है,

ज़रा आसमान की ओर तो देखो,

तारो का खूबसूरत तोहफा मेरी ओर से

“गुड नाइट” कहने आया है!!

____________________

अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,

दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,

मेरी तो हर रात तन्हा होती है

तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो!!

____________________


Mai Aur Tum,Tum Aur Mai,
 Yani Hum Dono , Aaj Raat Ko,
 12 Baje Ke Baad, Akele Me, 
Chupke Se, Bistar Pe LetKe,
 Ek Dusre Ko, SMS Karenge. 
Good Night Messages for friends.

____________________

Good Night shayari in English


ऐसी हसीं आज बहारों की रात है,
एक चाँद आसमा पे है एक मेरे पास है,
देनेवाले ने कोई कमी न की
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है
शुभ रात्रि

____________________

किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,
शुभ रात्रि डार्लिंग….!!

____________________


मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो !
शुभ रात्रि

____________________


ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
गुड नाईट  आई LOVE  यू

____________________


दिल में छिपी यादो से सवरू तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो खव्बो में पुकारू तुझे
शुभ रात्रि

____________________


जब खामोशिया आती है मेरी जुबा पे
तब तुम्हारी याद मेरी दिल में छा जाता है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोए रहते हैं
और पता नहीं कब रात चला जाता है
शुभ रात्रि

____________________

Conclusion :-  दोस्तों रात्री का समय सबसे अच्छा समय होता है हम सभी के लिए क्यूंकि दिन भर की दौड़ धुप और व्यस्त  समय के बाद एक रात्रि का ही वक़्त होता है जब हम शांति से बैठते है और सभी दिक्कतों परेशानियों को भूल कर एक सुन्दर और नई सुबह का इंतज़ार में सो जाते हैं. सोने से पहले हम उनको याद करते है जिनको हम व्यस्त समय में याद नहीं कर पाते। इसके लिए आप उनको ये Good Night messeage  भेज सकते है 

Leave a Comment

Exit mobile version