Site icon

हमसफ़र Humsafar Lyrics in Hindi-Saiyaara |Sachet-Parampara

Humsafar song lyrics in hindi

Humsafar Lyrics in Hindi from the movie “Saiyaara”, sung by Sachet Tandon, Parampara Tandon. This Romantic Song is written by Irshad Kamil and music composed by Sachet-Parampara. Casting of the movie are Ahaan Panday, Aneet Padda.

Song Details

Title:Humsafar
Movie:Saiyaara
Singers:Sachet Tandon, Parampara Tandon
Lyrics:Irshad Kamil
Music:Sachet-Parampara
Cast:Ahaan Panday, Aneet Padda

Humsafar Lyrics in Hindi

 

मेरी बेफिक्री की फ़िक्र तू
मेरी साँसों का है ज़िक्र तू
हम हमक़दम से हमराह हुए
अब हमराह से हमनवा हुए
राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूँ है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र

तेरे हवाले होना है मैंने
ये आशिक़ाना इशारा हुआ
चुपके से तेरी तमन्ना जगी
चुपके से ये दिल आवारा हुआ
बेरंग है वो जीना यहाँ पे किसी का
अगर ना सहारा हुआ

राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूँ है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र

एक डर दिल में, दिल मुश्किल में
मानूँ या ना मानूँ मैं तेरी बातें
एक पल ये भी लगता है मुझको
ये बातें चाहत की सौग़ातें

धीरे-धीरे तू मेरे लफ़्ज़ों में आया है
तुझको ही तो चुपके से मन में लाया है
धीरे-धीरे तू मेरे लफ़्ज़ों में आया है
तुझको ही तो चुपके से मन में लाया है

राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र

वादे हो, शीशे हो, धागे हो, साँसे हों
टूटे बिना वो यूँ कब तक रह लेंगे
फीके उजालों के, ख्वाबों-ख़यालों के
झूठे खिलौनों से कब तक बहल लेंगे

कैसे ज़ख्मों को बता
मरहम का मिलता अचानक पता
ये मान ले, चाहत दुनिया में सबसे
बेहतर मरहम है, यारा

हाँ, राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूँ है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र

बाकी अभी है सफ़र, हमसफ़र
ज़रा देर तू साथ चल दे अगर, हमसफ़र

VISIT MY PAGE - DIL KI AWAAZ

MORE RELEATED LYRICS:- 

Tum ho to lyrics – Saiyaara

Barbad Song lyrics -saiyaara

Dhun Song lyrics- Saiyaara 

Saiyaara song lyrics- saiyaara

Exit mobile version