Comedy shayari। Funny love shayari । Romantic funny shayari

 

अर्ज किया है…

मुस्कुराना तो हर खूबसूरत

लड़की की एक अदा है, और

मेरे भाई जो उसे प्यार समझे

वो सबसे बड़ा गधा है।

यों मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गई,

हमने उनकी याद में इतने खत लिखें,

की वह रद्दी बेचकर ही अमीर हो गई।

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,

और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

😜😜😂😆😆

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,

लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,

हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,

साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पढ़ के आया है।

उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली

तो हम मदहोश हो गए

बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है

तो हम बेहोश हो गए।

कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है के मैं मन ही मन

 में खुद को रिजेक्ट कर लेता हु। 😀

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ ….. और phone

 की 100 % battery की ख़ुशी एक तरफ …..,😂

अर्ज किया है…

वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,

मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,

हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,

मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,

क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।

फिजाओं के बदलने का इंतज़ार मत कर

आँधियों के रुकने का इंतज़ार मत कर

पकड़ किसी को और फरार हो जा

पापा की पसंद का इंतज़ार मत कर।

अर्ज़ किया है –

आँखों में नमी थी,

और विटामिन की कमी थी। 

वाह !! वाह !!

जिस से रात भर Chatting की वो ,

girlfriend की मम्मी थी .


इश्क में ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है

सोचते है हम भी करले इश्क

 पर सुना है इश्क में खर्चे बहुत है

तुम सदा हँसते रहो ,

मुस्कुराते रहो , खिलखिलाते रहो ,

खुश रहो ,सदा गुनगुनाते रहो

मेरा क्या है –

लोग तुम्हे ही पागल समझेंगे।


ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,

तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,

हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,

क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।

ए गुलाब अपनी खुशबू को

मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,

यह सर्दी के मौसम में

अक्सर नहाया नहीं करते।

आज कुछ शर्माए से लगते हो,

सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,

चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,

हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,

जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,

मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,

लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

कुछ लोग हमेशा हंसते रहते हैं क्योंकि

 उनको पता है कि उनका दर्द समझने वाला कोई नहीं है। 😝😂😜😝

पुरानी यादें फिर से याद आने लगी… 

क्योंकि मिस कॉल मार के बाबू,सोना कहने वाली की

 बातें याद आने लगी। Jio to other 🤣😂

धीरे-धीरे मैं प्यार का इजहार कर रहा हूं..😘🙈

 उसकी सहेली के साथ उससे भी प्यार कर रहा हूं।😎😁

अर्ज किया है जरा गौर कीजियेगा मीठा आम कभी कच्चा नही होता,

 मीठा आम कभी कच्चा नही होता,

 मेले बाबू ने थाना थाया वाला प्यार कभी‌ सच्चा नही होता। 😜😂😂😜

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.. 

वो पैदल ही ठेके पहुंच जाते हैं जिनके पास कार नहीं होती । 😂😂😜😝

मुझे आखिरी पल में भी उम्मीद थी कि वो जरूर आएगी…..😕😕

 वो आयी तो…🙄🙄 पर अपने पति के साथ। 😄🤣😂😜

Leave a Comment

Exit mobile version