Bewafa Shayari in Hindi । Bewafa shayari in Hindi for girlfriend । Bewafa status 2023

 Best bewafa shayari, in Hindi font:-if you want to get the best love shayari,sad shayari and share it with your friends then we are providing latest collection of shayari for love like best shayri love shayari,bewafa shayari and intresting stories. If you like this Hindi bewafa shayari collection.shyari is a stave.that enable to express his profound emotions from base of the heart through word.


इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,

तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।


जुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो,

ये दाग वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो।


बहुत भीड़ है इस मोहब्बत के शहर में,

एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिलता।


काश यह जालिम जुदाई न होती,

ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायी न होती,

न हम उनसे मिलते न प्यार होता,

अपनी ज़िन्दगी फिर परायी न होती।


कह के आ गए उनसे कि जी लेंगे तुम्हारे बिन,

उनके जुदा होते ही जान पे बन आई है।


जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,

अब इतनी सी बात पे क्या ज़िन्दगी हैरान करें।


हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यों है?

अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें।


किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,

जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते।


हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यों है?

अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें।


तुम नाराज हो जाओ रूठो या खफा हो जाओ,

बात इतनी भी ना बिगाड़ो कि जुदा हो जाओ।


दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,

तुम तो कहते थे बुरा वक्त गुज़र जाता है।



तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..?

तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।


ये आंख अब भूल चुकी है तुम्हें,

अब यहाँ तुम्हारी कोई जगह नहीं।


दिन हुआ है, तो रात भी होगी,

मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।

वो प्यार है ही इतना प्यारा,

ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।


नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,

की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,

मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,

मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।


आंखे भी उसकी मेरी ज़िन्दगी की तरह है,

हजार पहेलियों से भरा अनसुलझी हुई।


Bewafa shayari in Hindi for girlfriend


उसे हमने बहुत चाहा था पर पा न सके,

उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,

आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,

लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।


देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,

हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।


वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए,

कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए,

मेरे सामने कर दिए… मेरी तस्वीर के टुकड़े,

पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए।


बहुत मशरूफ हो शायद, जो हम को भूल बैठे हो,

न ये पूछा कहाँ पे हो, न यह जाना कि कैसे हो।


इतने भी बुरे नहीं थे हम जो ठुकरा दिया तुमने,

एक दिन तेरे खुद के फैसले पर तुझे अफ़सोस होगा !!


सुनने में आया है कि तुमने नफ़रत की दुकान खोल ली है,

मेरी एक बात मानना थोड़ी मोहब्बत भी रख लेना दिखावे के लिए काम आएगी !!


मैंने तो उसे हीरे की तरह तराशा तो बहुत था,

मगर वो जात की पत्थर थी और पत्थर ही रही !!


मेरे दिल की हालत भी मेरे देश जैसी ही है,

जो भी हुक़ूमत करता है बर्बाद ही करता है !!


बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,

पहले मेरी ज़िन्दगी बदली फिर खुद ही बदल गयी !!


आख़िरी दीदार करले मेरी लाश तेरी गली से गुज़र रही है,

देखले मैंने मरने के बाद भी रास्ता नहीं बदला !!


Bewafa shayari in Hindi


मुझे मालूम था कि तेरी मोहब्बत के हर जाम में ज़हर है,

मगर पिलाने में मोहब्बत इतनी थी चाहकर भी मना ना कर सकें हम !!


बेशक तू चाहे जितनी अपनी मोहब्बत बदले,

लेकिन तेरे हर झूठ को मेरे सिवा सच कोई नहीं मान सकता !


अफ़सोस इस बात का है मैं फ़ना हो गया और वो बदली तक नहीं,

मेरी मोहब्बत से भी ताक़तवर नफ़रत रही उसकी !!


मोहब्बत का जूनून तो अब पूरा हो चूका है,

अब बारी ज़ख्मो को गिनने की है !!


लफ़्ज़े इश्क़ तो वैसे ही अधूरा है,

गौर से देखो दोस्तों बेवफ़ा लफ्ज़ पूरा है !!


इस तरह खुद को ऑनलाइन दिखा कर मुझे ना तड़पा,

जब साथ छोड़ दिया है तो ब्लॉक भी मार दे !!


लाखों ज़ख्म खाएं हैं एक और ज़ख्म सह लेंगे,

तू लेजा अपनी डोली ख़ुशी से हम तो अपने जनाज़े को ही अपनी बारात कह लेंगे !!


बुरा ना कहो इश्क़ को ए दुनियां वालों,

मोहब्बत तुम्हारी बेवफा निकली और बुरा इश्क़ को कहते हो !!


गुमराह किया होता तो हम भी आज किसी की आरज़ू होते,

बस गलती इतनी सी हुई कि दिल को खोल कर रख दिया !!


very sad bewafa shayari in hindi


जनाज़ा मेरा देख कर अचानक से बोली वो,

क्या वो मर गया जो मुझ पर मरा करता था !!


मुझे अपनी भवनावो की सराहना भी पसंद है,

मैं किसी को हर दिन आने

और शिकार करने का जोखिम कैसे उठा सकता हूं!


आज तो अवारस की बिरादरी में शामिल हो गया,

ले लो, मेरा प्यार भी आज अधूरा रह गया है…


याद तो ज़रूर उनको हम आते होंगे,

ज़िक्र वफ़ाओ का कहीं जब आता होगा !!


अब शायद किसी और के लिए ही सही,

लेकिन तेरे मुस्कुराने का अंदाज़ आज भी वैसा ही है !!


 ये सच है कि वफ़ा करने वालों को कोई याद नहीं करता,

थोड़े बेवफ़ा होकर तो देखो दुनियां याद करेगी !!


जब कहा मैंने ना छोड़ो मुझे मैं मर जाऊँगा,

बड़े ग़ुरूर से कहा उसने हज़ारों मरते हैं एक तुम भी सही !!


शौक से तोड़ो मेरा दिल पर थोड़ी तो फ़िक्र करो,

तुम्हीं रहते हो इसमें अपना ही घर उजाड़ोगे क्या !!


बहुत दिनों से मोहब्बत लफ्ज़ सुन रहा था तो कोई खबर ना थी,

कल लफ्ज़-ए-बेवफा सुना तो तुम्हारी याद आ गयी !!


मैं आपको कितनी बार माफ कर दूं,

पिछली बार भी मैंने एक ही बात कही थी कि अब ऐसी गलती नहीं होगी।


मुझे बहुत कम समय में बहुत प्यार

हुआ इसलिए शायद मुझे बहुत कम समय में बहुत रोना पडा।


समझ लीजिए कि जो आपके जरा-से इल्जाम पर आंसू

बहाता है , वह आपको सबसे ज्यादा प्यार करता है।


ये याद नहीं किस बात पर रूठी थी वो या मैं रूठा था,

बस इतना याद है हमारा साथ बहुत छोटी से बात पर छूटा था !!


अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे कहने लगी है,

इश्क़ मुझसे करलो मैं बेवफा नहीं हूँ !!


वक़्त-वक़्त की बात है वक़्त पर मत जा,

तुमने मुझे भुला दिया कल कोई तुम्हें भुला देगा !!


Bewafa shayari in english


Unhe Nafrat Thi Hamse To Izhaar Kyu Kiya,

Dena Hi Tha Zeher To Phir Pyar Kyu Kiya,

De Kar Zeher Kehte Hai Peena Hoga,

Aur Jab Pee Liya .


Kabhi takdeer ne sath choda kabhi zindagi ne aajmaya

Kabhi gero ne barbaad kiya toh kabhi apno ne rulaya।


Koi nahi hai aaj ke waqt me kisi .

Dil me aane ka to rasta hota hai par jane ka nhi

ish liye jab bhi koi insan jata hai dil tod kar hi jata hai


Khat likhta hu khoon se siyahi na samjhana.

Marta hu teri yaad me bewafai na samjhana..


Jinki shayari me hoti hai siskiya aksar

wo shayar nahi kisi bewafa ke deewane hote hai


Roye to bahut teri bewafai ke baad

teri yaad na gai tere jaane ke baad


Tum hamesha khush rehna,

Bas mere saath kiya yeh ek wada nibhana.


Sab kuch bhula diya yeh meri baffa ka kaisa sila diya

maut hume aati nahi aur zindgi hum jee pate nahi


Maja Chakh Lene Do Use Gairon Ki Mohabbat Ka

Itni Chahat Ke Baad Jo Mera Na Hua Wo Auron Ka Kya Hoga.


Jab Aakhiree Mulaakaat Ho To Hans

Kar Dekh Lena Mujhe, Kya Pata

Agalee Baar Tum Hamen Kaphan Mein

Dekho Aur Muskura Bhee Na Pao.


Ro Pada Vo Phakeer Bhee

Mere Haathon Kee Lakeere  Dekhakar

Bola Tujhe Maut Nahee

Kisee Kee Yaad Maaregee..


Pyaar Kiya Naadaan The Ham,

Galatee Huee Kyonki Insaan The Ham.


Dard Mein Ham To Apane Aasoon

Hansate Hansate Pee Lete Hain,

Jahar Judaee Ka Seene Mein Lekar,

Hansate Hansate Jee Lete Hain.


In Aankhon Mein Aasoon Aae Na Hote,

Vo Jo Mud Kar Muskurae Na Hote.


Unake Jaane Ke Baad Ye Gam Hota Hai,

Kaash Vo Jindagee Mein Aae Na Hote.


Bhar Aaee Meree Aankhen Jab Usaka Naam Aaya,

Ishk Naakaam Sahee Par Bahut Kaam Aaya.


Hamane Mohabbat Mein Aisee Bhee Gujaaree Raaten,

Jab Tak Aasoon Na Bahe Dil Ko Na Aaraam Aaya.


Tarasate The Jo Hamase Milane Ko Kabhee

Na Jaane Kyon Aaj Mere Saaye Se Bhee Vo Kataraate Hain


Ham Bhee Vahee Hain, Dil Bhee Vahee Hai,

Na Jaane Kyon Log Badal Jaate Hain..!


 Bewafa shayari in hindi for girlfriend 2 line


हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,

और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।


सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,

क्यूंकि किस्मत ने हमें Bewafai बना दिया।


जिससे हमने Bewafai पायी,

वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,

दिल पर जख़्म देके, निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।


ये मैं अक्सर सोचता हूँ की वो हमें कैसे भूल गए होंगे,

शायद हमें बेवफा मान कर, भूलने की वजह मिल गयी होगी ।


अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,

क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है।


हम गम, तन्हाई और जुदाई से मरते रहे

और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे ।


दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,

मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!


भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना ,

तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना..!!


आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी,

मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें,

मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!


मेरी हक़ीकत जाने बिना वो मुझसे जुदा हो गयी,

मेरी सुनाने की जब बारी आयी तो उसने अपना फैसला बता दिया!!


आधी रात को फिर उसकी यादों ने मुझे घेर लिया, 

आज फिर उसके खत पढ़के दर्दों को छेड़ लिया।


मेरी आँखों से बहने वाले न थमने वाले ये आँसूं ,

बार बार तुमसे तुम्हारी बेवफाई का कारण पूछ रहे हैं।


कुछ तो कदर किया होता मेरी मोहब्बत का

जिस बात पे तुमने  दिल को तोड़ा मेरा

उतनी सी बात पे मेरे दुश्मन भी नाराज़ नहीं होता।


हम से कहते थे की तुम बेवफा हो,

मगर हम जानते थे हम पर बेवफाई का इलज़ाम 

लगा के अपनी बेवफाई को छुपा रहे हैं..!!


रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर

जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!


Bewafa status in hindi । bewafa status


रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर

 देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची !!


बड़े खुशमिजाज होती थी हर शाम तेरे संग

जबसे तूने छोड़ गया है उदास सी कटती है।


चांद और सितारे भी गवाई देंगे तेरी बेवफाई का

ये मामला दिल के कोर्ट से आसमान तक जा पहुंचा है।


हम से बिछड़ के फिर किसी के भी न हो सकोगे,

तुम मिलोगे सब से मगर हमारी ही तलाश में।


मेरी तलाश का है जुर्म

या मेरी वफा का क़सूर,

जो दिल के करीब आया

वही बेवफा निकला।


अच्छा होता जो उनसे प्यार न हुआ होता,

चैन से रहते हम जो दीदार न हुआ होता,

पहुँच चुके होते हम अपनी मंज़िल पर,

अगर एक बेवफा पर ऐतबार न हुआ होता।


काम आ सकीं न अपनी वफायें तो क्या करें,

उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें।


रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,

                         ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।                              

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment

Exit mobile version