80+Kismat Shayari In Hindi। Kismat Shayari | किस्मत पर शायरी

 Kismat Shayari collection in Hindi for good Naseeb Shayari at poetry tadka किस्मत शायरी page. So go below and read latest Kismat Shayari in Hindi.Here is  acurated collection of Kismat shayari in Hindi. You can download images of all the Kismat shayari on this page. These Kismat Shayari images can also be used as Instagram posts and whatsapp status.

       kismat shayari

kismat shayari

किस्मतवालों को ही

मिलती है पनाह मेरे दिल में,

यूं हर शख़्स को तो

जन्नत का पता नहीं मिलता।


बात मुकद्दर पे आ के रुकी है

वरना

कोई कसर तो न छोड़ी थी

तुझे चाहने में !!


वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत

करों,क्योंकि सुबह उनकी भी होती है

जिन्हें कोई याद नहीं करता है.


**********************


“हुनर” सड़कों पर तमाशा करता है

और “किस्मत” महलों में राज करती है!!

मोहब्बत की आजमाइश दे दे

कर थक गया हू ऐ खुदा,

किस्मत मे कोई ऐसा लिख दे,

जो मौत तक वफा करे।

लेके अपनी-अपनी क़िस्मत, की

आए थे गुलशन में गुल,

कुछ बहारों में खिले,

कुछ ख़िज़ाँ में खो गए||

कभी किस्मत, कभी वक़्त पर इल्ज़ाम,

कभी गलती सितारों की तो कभी दूसरों का नाम,

कितने पर्दे हाज़िर हैं यहां

ख़ुद को छुपाने के लिए||


**********************

अपने हाथों अपनी किस्मत बिगाड़ा हूँ,

जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ।


चल आ तेरे पैरों पर मरहम लगा दूॅ ए मुक़द्दर,

कुछ चोटें तुझे भी आयी होंगी,

मेरे सपनों को ठोकर मारकर||


**********************


क्यूं हथेली की लकीरों से हैं

आगे उंगलियां

रब ने भी किस्मत से आगे

मेहनत रखी !


kismat quotes in hindi

अगर इश्क़ है तो फिक्र भी बेहद होगी,

उभर गए तो किस्मत,

डूब गए तो चाहत होगी।


**********************

सच देखना भी हर

किसी के वश में नहीं होता,

इंसान भी बेबस है

अपनी किस्मत के आगे।


**********************


कितने सच कितने अफ़साने,

कैसी ये रेखाओं की बस्ती है,

वही मुकम्मल है ताने बाने,

जो ये किस्मत बुना करती है।


ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है

जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है!


**********************


रिश्ते नाते झूठे हैं सब स्वार्थ का झमेला है

जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है!


**********************


जिंदगी और किस्मत से ज्यादा सवाल

करना फिजूल है

भला सवाल किसे पसंद होते है!


kismat shayari in hindi


कितना बेबस है इंसान ए किस्मत के आगे!

हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे!

जिसने कभी हाथ न फेलाया हो

वो भी हाथ फेलता है ‘गोलगप्पे वाले’ के आगे।


**********************


जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर

आएगा,जो नहीं होगा वो पास आकर

भी दूर चला जाएगा।


**********************


किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो

या नही पता नहीं,पर हाथों की लकीरों

पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ।


**********************


बिकने वाले और भी है जाओ जाकर

खरीद लो,हम कीमत से नहीं किस्मत

से मिला करते है।


**********************


तक़दीर ने क्या खूब खेल खेला है

मेरे दिल पे तेरा नाम और जिंदगी

किसी और के नाम लिखा है.


**********************


प्यार हो तो किस्मत में हो,

वरना दिलों में तो सबके होता हैं।


**********************


रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,

मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी।


**********************


जिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता है,

क़िस्मत से ऐसा कोई शख़्स मिलता है।


**********************


मैंने किस्मत पर भरोसा

करना छोड़ दिया था

पर तुझे पाया तो किस्मत

अच्छी लगने लगी है..!


**********************


क्या खूब मैनें किस्मत पाई है

खुदा ने कहा हंसकर

संभाल कर रख पगले

ये मेरी पसंद है जो तेरे

हिस्से में आई है !!


मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो

हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देता!


मेरी किस्मत से खेलने वाले

मुझ को दुनिया से बेखबर कर दे!


**********************


यूँ ही नहीं होती हाँथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ

रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है!


Bad kismat shayari


हमें उनसे कोई शिकायत नहीं

शायद हमारी किस्मत में चाहत नहीं

मेरी तकदीर को लिखकर तो ऊपर वाला भी

मुकर गया पूछा तो कहा ये मेरी लिखावट नही।


कागज़ के नोटों से आखिर

किस किस को खरीदोगे,

किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी

सिक्का ही उछाला जाता है !!


**********************


जिन्दगी में चुनौतियाँ,

हर किसी के हिस्से में नहीं आती है,

क्योंकि किस्मत भी,

किस्मत वालों को ही आजमाती है.


**********************


मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लडूंगा, 

चाहें वो मिले ना मिले, 

मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जीऊंगा।


**********************


ये पैसा तेरा रूप बड़ा कमाल है,

तुम नहीं पास तो ज़िन्दगी बेजान है।


**********************


ज़िन्दगी के अजब गजब तमासे देखे

कभी दुःख देखा कभी दुखो का पहाड़ देखा

रोता हुआ इंसान देखा,बहुत को परेशान देखा।

उमर ढल रहा और तरपता इंसान देखा ।


**********************


इंसान कुछ ही छनो में लूट जाता है यहां

जब इंसान की किस्मत खराब हो।


**********************


कभी कभी लगता है इस दुनिया के काबिल

शायद मैं नहीं।

यहां लोगों के परेशानियां देख मैं

खुद परेशान हो जाता हूं।


**********************


ये ज़िन्दगी आसान नहीं उतना जीतन

हम सोचते है ।

एक वक्त ऎसा आता है जब छन में

खुद को मिटाने के लिए सोच लेते है।


किस्मत लिखने वाले मेरी किस्मत भी कमाल लिखी है

 जख्म भले ही थोड़ा दिया पर दर्द बेहिसाब दिया।


**********************


सुन किस्मत मेरी आखिर तू चाहता क्या है बस कुछ

 छोटी ख्वाहिश है मेरी ये भी पूरा नहीं होने देता।


कभी कभी सोचता हूं अपने दुख के बारे में

मुझे अपने हालत पे हंसी आती हैं


**********************


जब भी में ज्यादा दुखी होता हूं

खुद पे हंस हंस के टाल लेता हूं

की मेरे किस्मत में जो है सो है।


**********************

अब मै हालातो से समौता करने लगा हूं

लगता है अब मुझे जिन्दगी जीना आ गया।


**********************


मैंने छोड़ दिया है,

किस्मत पर यकीन करना,

अगर लोग बदल सकते है,

तो किस्मत क्या चीज है ।

true love kismat shayari


बहते अश्को की जुबां नहीं होती, 

कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती, 

मिले जो प्यार तो कदर करना,

क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती।


**********************


दिल अमीर था मगर मुकद्दर गरीब था,

मिलकर बिछड़ना तो हमारा नसीब था,

हम चाह कर भी कुछ कर ना सके,

घर जलता रहा और समंदर करीब था । 


**********************


खुद के लिए गालिया आ रही है 

मेरी जुबां पर, क़िस्मत ने ला 

कर छोड़ा है कुछ ऐसे मक़ाम पर।


**********************


इतना वक्त कहाँ है अपनी किस्मत 

को देखूं, बस अपनी माँ कि मुस्कराहट 

देखकर समझ जाता हूँ अपनी किस्मत अच्छी हैं। 


**********************


इंसान की किस्मत कितनी भी अच्छी 

क्यों ना हो, उसकी कुछ ख़्वाहिशे 

अधुरी रह ही जाती है!


**********************


मेरी किस्मत में लिखा सब मिटता चला गया,

एक वो दूर क्या गया हर सपना टूटता चला गया। 


**********************


अगर इश्क़ है तो फिक्र भी बेहद होगी,

उभर गए तो किस्मत,

डूब गए तो चाहत होगी।  


**********************


आज समझ में आया मुझे,

कि प्यार किसी के साथ भी हो जाये,

वो आखरी तक टिकने का कोई भरोसा नहीं,

किस्मत होना भी जरुरी है,

प्यार का सफल होने के लिए। 


**********************


क़िस्मत वालों को ही मिलती,

पनाह मेरे दिल में,

यूं तो हर शख़्स को,

जन्नत का पता नहीं मिलता। 


**********************


खुद में ही उलझी हुई है जो 

मुझे क्या सुलझाएगी, भला हाथों की 

चंद लकीरें भी क्या क़िस्मत बताएगी। 


**********************


जो मुझे पसंद नहीं करते मुझे 

आदत भी उसकी पड़ी है, 

ऐ क़िस्मत तू कितनी बुरी है।


**********************

मेरे नसीब में फूल नही तो क्या करूं माली,

आया हूं बाग में तो कांटे ही ले चलूं। 


**********************


मेरे किस्मत में नहीं,

किस्मत के आगे झुकूँगा नहीं,

थका ज़रूर हूँ, लेकिन रुकूँगा नहीं। 


**********************


उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,

भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती।


**********************


कोई छोड़ गया तुम्हे,

तो क्या किस्मत ख़राब हुई तुम्हारी,

चल छोड़ दे ऐसी बेकार की बातें,

छोड़ दे ये दिल की बेकार बीमारी।


**********************


ना कसूर इन लहरों का था,

ना कसूर उन तूफानों का था,

हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में,

किस्मत में जिसके डूबना था।


**********************


हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले 

मेरी बरक़त को, कुछ इस कदर बदल देंगे 

हम अपनी किस्मत को।


        Read Also:-  Garibi sharyrii in hindi

Leave a Comment

Exit mobile version