SAD SHAYRI IN HINDI :- सैड शायरी: अभी उदास महसूस हो रहा है, अपना दुख अपने दोस्त के साथ बांटना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कैसे कहें? तो , इसके बारे में चिंता न करें, क्योंकि यहां हम दुखद हिंदी शायरी(SAD SHAYARI ) और दुखद कोट्स का एक नया ताजा संग्रह साझा करते हैं। आप इन शायरियों को अपने दोस्त को भेज सकते हैं और अपनी भावनाएं साझा कर सकते हैं। आगे बढ़ें और इसकी जांच करें. लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि हमने अपनी वेबसाइट पर दर्द भरी बेवफा शायरी भी शेयर की है, आप उसे भी जरूर देखें और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर करे।
Heart touching breakup shayari in hindi |
|
हैरान हूं मैं “सहर”उसका ये हुनर देखकर
सामने होके भी अजनबी कैसे हुआ जाता है।
&&&&&&&&&&
सामने देखकर जिसने नजरे फेर ली
कभी नजरो से ओझल होने पर बेचैन हो जाती थी।
&&&&&&&&&&
हैरानी इस बात कि कोई अजनबी
होकर भी अपने लगते हैं
कोई अपने होकर भी अजनबी।
&&&&&&&&&&
जमाने का आज यही चलन हो चला है
अपनों का शहर आजकल अजनबी सा हो चला है।
&&&&&&&&&&
छूकर गुजर गया मुझे ख्याल तेरा,
उस पुरानी गली से जब मैं गुजरा।
&&&&&&&&&&
महक रही है दुनिया मेरी तेरे ख्यालों से,
ले जाती है दूर यादें तेरी मुझे बवालो से,
मोहब्बत दिखाए जिसे राह गम के अंधेरे में,
उसे फिर क्या काम दुनिया के उजाले से।
&&&&&&&&&&
आशिकी में होना था मशहूर ,आवारगी में हो गए है।
अच्छे अच्छे देखो लोग यहां, दीवानगी में खो गए है।
&&&&&&&&&&
वो मेरी कहानी में शामिल है इस कदर,
हर हर्फ में है मौजूद मगर कही उसका नाम नही।
&&&&&&&&&&
कोई बताए ये कैसा दौर चल रहा,
रुह मर चुकी है जिस्म भटक रहा है।
&&&&&&&&&&
कहने लगे है लोग की मेरे चेहरे में तेरा चेहरा दिखता है,
इश्क का है असर मेरे अक्स में तेरा अक्स झलकता है।
&&&&&&&&&&
majedar shayari in hindi
मिले भी वो अजनबी ही रहा
था करीब ही लेकिन दूर ही रहा।
&&&&&&&&&&
बाद बिछड़ने के यूं वो मिला,
जैसे की पहली दफा हो मिला।
&&&&&&&&&&
सुलग रहे है इश्क में तेरे,अब जला दो या बुझा दो।
खता है अगर इश्क करना,फिर सिला दो या सजा दो।
&&&&&&&&&&
तुम यार हो मेरे इस बात पे यकीन है मुझे
मगर तस्सली ए दिल के लिए इकरार तो करो।
&&&&&&&&&&
मैं शायर तो नही मगर दर्द लिखता हूं।
कुछ अपना कुछ तेरा मर्ज लिखता हूं।
&&&&&&&&&&
खुशी है क्या गम है क्या हमको न था पाता,
तेरे आने से पहले तेरे जाने से पहले।
&&&&&&&&&&
जिंदगी ऐसे गुजर रही है जैसे मेरी ये हो ही नहीं
थोड़ा इसका थोड़ा उसका हूं अपना कुछ भी नही।
&&&&&&&&&&
तू साथ नही फिर भी तुझसे ही इश्क है,
सिवा तेरे कोई सूरत दिल में उतरती नही।
majedar shayari status
&&&&&&&&&&
मेरे दिल में रह के गुजरे थे जो तुम एक बार,
फिर मैंने दिल से किसी को गुजरने ना दिया।
&&&&&&&&&&
न हौसले ,न इरादे।, बदल रहे है लोग
थके थके है , मगर फिर भी चल रहे है लोग
वफ़ा ,न प्यार न किरदार ,ना ना उसूल कोई
न जाने कौन से सोच में ढल रहे है लोग।
&&&&&&&&&&
ये जो धूल है मेरे दामन पर
मेरे सफर की निशानी है
जो निकले ही नहीं घर से
उन्होंने कब इसकी कीमत जनि
&&&&&&&&&&
कभी फुर्सत में सोचना की क्या खोया पाया
जिंदगी जीने की जदोजहद में जिंदगी को गवाया
दुनिया की इन सच्ची और झूठी रस्मो में हमने
न जाने कितनी कितनी छोटी छोटी खुशियों को है खोया।
&&&&&&&&&&
तेरी मेरी रूह का कोई रिस्ता तो है,
जहन की तह में कोई बस्ता तो है
होता है जब उदाश तू दूर कही
दिल के अंदर कुछ टूटता तो है.
&&&&&&&&&&
एक लम्हा बचा के रखना तू मेरे लिए
मुझे उस लम्हे में एक जीवन जीना है।
&&&&&&&&&&
हजार चाहने वाले होंगे तुम्हारे ज़माने में ,
कोई मुझ सा जो मिले तो खबर करना ,
और मिल जाये कोई जो मुझसे बेहतर
तो कम से कम उसकी तो कदर करना।
&&&&&&&&&&
साँस गिरवी और दिल उसका कर्जदार
ये मोहब्बत भी बड़ा महंगा शौक है।
&&&&&&&&&&
मेरे चेहरे से तुझे अंदाज़ा ना होगा ,
की दिल में कितने दर्द समेटे हूँ।
&&&&&&&&&&
जब सूरज ढले तो साँझ है ज़माने के लिए ,
तुझसे बिछड़ना ही साँझ है जैसे मेरे लिए।
&&&&&&&&&&
उन्हें आदत है सबको देख के मुस्कुराने की,
मैं नादाँ मोहब्बत समझ बैठा ,
उन्होंने की होगी मुझसे जरा सी दिल लगी ,
मैं दिल की लगी समझ बैठा।
&&&&&&&&&&
इंकार और इकरार के बिच में तकरार आ गई
प्यार तो बहुत था मगर बिच में लम्बी कार आ गई।
&&&&&&&&&&
लव पर सजा कर जरा सी हंसी ,
वो क़त्ल करते है बड़ी तबियत से।
&&&&&&&&&&
जवानी के हिले , हाय के बहाने
ये मन की तुम मुझ से पर्दा करोगी
ये दुनिया मगर तुझ सी भोली नहीं है
छुपा कर मोहब्बत को रुसवा करोगी।
&&&&&&&&&&
आँखों से जो ये मेरी मोती बिखर गए है
तुम्हे जो दिए थे वो मोती तुमने लौटाए है।
&&&&&&&&&&
हमारे दरमियान अब कोई फैसला बाकि न रहा
जो है वो कभी न ख़त्म होने वाला इंतज़ार।
&&&&&&&&&&
तस्वीर तेरी धुंधली हुई है मगर दिल से मेरे मिटा नहीं है
जाने के बाद तेरे ये ज़िन्दगी जिंदगी मेरी रुकी नहीं।
&&&&&&&&&&
रोज दिल को जलाते है ,
फिर हम कलम उठाते है ,
इश्क़ में मिलता है क्या
राज दुनिया को बताते है।
&&&&&&&&&&
संभला के रखा है खुद को तेरे लिए ,
अब देखते है कब लौट के आवोगे.
&&&&&&&&&&
पत्थर से भी जयादा पत्थर हो गए है हम ,
इस कदर जिंदगी ने बेहिसाब कर दिया हमे।
&&&&&&&&&&
इश्क़ की तलाश में कही दूर न जा,
ये तेरे पास ही है जरा ठहर तो जा…..
&&&&&&&&&&
कोई गम नहीं था तो रब ने कुछ यूँ किया ,
तनहा था सफर में और तुझस ए मिला दिया।
&&&&&&&&&&
जेहन और दिल में कुछ अनबन सी ठनी है ,
जेहन कहता कुछ ,दिल की कुछ और मर्ज़ी मर्ज़ी है।
&&&&&&&&&&
मुझमे कोई जो दूसरा बस्ता है ,
ये कुछ कुछ तुझसे लगता है।
&&&&&&&&&&
तू सामने है मेरे और तू मेरा नहीं ,
मगर तू जिसका है ,उसका भी नहीं।
&&&&&&&&&&
यार मुझकों है तुझसे कितनी उल्फत क्या कहूं,
तू क्लहजवाब में आये तो मैं जगाने की जहमत न करू।
&&&&&&&&&&
कितनी ही चाहते इस दिल ने की
प्रेम इन चाहतों में सबसे बेहतर है।
&&&&&&&&&&
नज़राना मेरी चाहत का लेती जा,
तू जा रही है तो यदि भी लेती जा ,
तेरे संग बीते हर लम्हे बस मेरे है
उनमे है जो कसक वो लेती जा
चाँद सूरज रत दिन सब ठहरे है
बढ़ रही है उम्र तू उम्र मेरा लेती जा।
&&&&&&&&&&
एक पल की कटा थी उससे नज़रे मिलाना ,
सजा उम्र भर की मिल गई इस दिल को।
&&&&&&&&&&
फिर तमानवो की चादर कुछ बड़ी हुई है
हमने फिर कुछ लम्हो का सौदा किया है।
&&&&&&&&&&
आइना हु टूटा तो चुभ जाऊंगा।,
वरना हकीकत से रूबरू कराऊंगा।
&&&&&&&&&&
अजब गजब किस्से है ,
जाने कितने मेरे हिस्से है ,
लगता तो मुकमल हूँ
मगर ख्वाब मेरे बिखरे है।
&&&&&&&&&&
मैं लिखता हूँ गम -ए – दिल भुलाने को ,
और तुम बेहद बेहिसाब याद आते हो।
&&&&&&&&&&
जिसको हम सब कुछ अपना मान बैठे थे ,
उसके लिए था मैं बस मिल का एक पत्थर.
&&&&&&&&&&
2 line breakup shayari
मेरे न हुए तुम तो और किसी के न हो सकोगे ,
दिल तो मेरे पास है फिर किसी को ना दे सकोगे।
&&&&&&&&&&
जो सुख तू धुंध रहा है बहार वो छिपा है तेरे भीतर ,
इधर उधर क्या देख रहा कभी तो झांक अपने अंदर।
&&&&&&&&&&
जिंदगी तेरा भी मैं करता हूँ शुक्रिया ,
स्कूल में नहीं पढ़ा वो तुमने पढ़या।
&&&&&&&&&&
सिगरेट शराब का शौक मुझे नहीं ,
बर्बाद होना है तो इश्क़ का नशा ही काफी है।
&&&&&&&&&&
मुस्तकबिल लिखा है मैंने खुद अपना
उधर की ज़िन्दगी मुझे मंजूर नहीं।
&&&&&&&&&&
एक लिबाश उदासी का हमने पहना ,
एक लिबाश भरम का उतर जाने के बाद।
फिर किसी चेहरे से दिल नहीं लगाया
एक चेहरा दिल से उत्तर जाने के बाद.
&&&&&&&&&&
ढूंढने चला था ज़िन्दगी और खुद खो दिया ,
अपने ही कर्मो का सिला ज़िन्दगी ने जो दिया ,
भटक रहा था मैं अकेला यूँ अँधेरी रहो में ,
मिला जो हमसाया तो मैं खुल के रो दिया।
&&&&&&&&&&
महफिल हो या हो तन्हाई का आलम ,
बिन तेरे खाली खाली लगता है।
&&&&&&&&&&
मोहब्बत में इतने बेबस होंगे सोचा न था ,
तेरे होक भी तुझे पा ना सके सोचा ना था।
सबसे जुदा होक दिल जीता था जिसका ,
ज़माने से उसे हार बैठेंगे कभी सोचा ना था।
&&&&&&&&&&
ख्वाब में भी ख्वाब नहीं देखा मैंने ,
तुझे पाकर भी जब खो दिया मैंने।
&&&&&&&&&&
कतरा कतरा दर्द आँखों से रिस रहा है ,
कतरा कतरा सुकूँ दिल को मिल रहा है.
&&&&&&&&&&
उन आँखों में दुब तो जाऊं मैं मगर ,
डूबने वालो की कतार बहुत बड़ी है।
&&&&&&&&&&
आंशुओ की अगर कोई कीमत होती,
तो हमारी भी गिनती रईसों में होती।
&&&&&&&&&&
अगर खुदा पूछे बता तेरी आखरी रजा क्या है,
तो दिल जहन रूह गुर्दे से बस यही आवाज आएगी ,
चाय चाय चाय
&&&&&&&&&&
ये बिस्तर की सिलवटे गवाह है ,
की मैं हमेशा से तनहा न था।
&&&&&&&&&&
इतनी तो उसे भी खबर ना थी जो करीब था ,
जितना हाल मेरा ये पूरा शहर जानता है.
&&&&&&&&&&
हवावों का खता क्या जब हमने कागज का महल बनाया था
दिल टूटा तो गिला कैसा जब एक संगदिल से दिल लगाया था।
&&&&&&&&&&
अश्क मेरी आँखों से बहते रहे है शब भर
वो शख्स भी बहा मगर कुछ बाकि रह गया।
&&&&&&&&&&
नज़र मिला मुझसे चुराता क्यों है
जब प्यार है तो छुपाता क्यों है
आँखों भी तेरी खामोश है तेरी तरह
बता मुझे तू इतना सताता क्यों है।
&&&&&&&&&&
गुजारी है हमने देखो ज़िन्दगी दोगुनी तुमसे
गुजारे दिन और गुजारी है राते हिज वाली भी।
&&&&&&&&&&
रास्ते भी वही मंज़िल भी वही है ,
कदमो के निशान बदल गए है
अब भी पनपती है मोहब्ब्त उस देखत चले
बस मोहब्बत वाले दिल बदल गए है।
&&&&&&&&&&
बाँट लिया दर्द मैंने अमावश से ,
आज वो भी मेरी मेरी तरह तनहा थी।
&&&&&&&&&&
कोई बूत मैं तरसता हूँ ,
या खुद को तलाशता हूँ ,
तुझको न छू सका कभी ,
तेरी मूरत को संवारत हूँ।
&&&&&&&&&&
कुछ पन्ने दिल के कोरे छोड़ा है मैंने
इस आस में की लिखोगे कुछ तुम भी।
&&&&&&&&&&
अश्क आँखों से बहते रहे है शब् भर
वो शख्स भी बहा मगर कुछ बाकि रह गया।
READ ALSO:-