Shayari On Zindagi: Best zindagi shayari in hindi always gives us understanding to prepare respectable life. zindagi shayari in hindi font. Its gives inspiration in life and motivation for survive in any situation.
2 line zindagi shayari in hindi
जब बढ़ने लगे तकलीफे तो खुद को ऐसे संभालना
जैसे तुम सब कुछ ठीक कर दोगे।
ये परेशानियां आई है तो जाएगी भी
ये भले ही अमर है लेकिन मुसाफिर है।
ये वक्त की मार थोड़ा नरम कुछ गरम है,
पर जिंदगी जीने में रोमांस लता है।
ये जो सुख और दुःख है ना हमरी ज़िन्दगी का
अब तो हर सपने हसीन लगते है ना जाने क्यों
लगता है दिल ने हर चीज में खुशी दूढ़ने लगा।
हा वक्त भी बदलता है थोड़ा सब्र किया कर
भले इंतजार कराता है पर सपने का दीदार भी कराता है
यहां कहा किसकी ज़िन्दगी में सुकून है
सभी किसी ना किसी कारण से परेशान है।
रखना पड़ता है चेहरे पे मुस्कान हरपल
बड़े बेरहम हो गया है ज़िन्दगी मेरी
एक परेशानी जाती नहीं की दूसरी
दे जाती है😟😟
अब हर रोज संघरस में कर रहा ज़िन्दगी मेरी
मेरी ज़िन्दगी की कहानी थोड़ा अजीब है
बाहर से सुहाना अंदर में वीरान है।
तकलीफे ने तो अपनी हद पार कर दी है
मुझे रोज परेशान करने आ जाती है।
उसको पता है मैं टूटने वाला नहीं
फिर भी रोज आजमाने आ जाती है।
“अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते,
लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है I”
zindagi shayari in hindi 2 line
“इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है।”
“जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ I”
किसी शायर से कभी उसकी उदासी की वजह पूछना,
दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा कि प्यार हो जाएगा।
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
और भी दुख हैं मेरे यार …
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा …
किसने कहा बस ऑक्सीजन चाहिए
बहुत बहुत हिम्मत चहिये जीने के लिये।
मैं जैसा हूँ, वैसा ही रहने दो,
मैं कोई मौसम थोड़ी ना हूँ, जो बदल जाऊँगा..।
बड़े मुददत के बाद आज मुस्कुराया हूं
जी बाहर के हंसा खिल खिल्या हूं मैं
बेजान हो गईं थी ज़िन्दगी मेरी ये
अब जाके जान में जान आई है मेरी।
वक्त बदलता जरूर है मेरे दोस्त
बस वक्त के साथ थोड़ा लड़ना पड़ता है।
खुद की ताकत पता लगनी हो तो
वो काम जरूर करो जो दूसरे कहते है की नमकीन नहीं।
जब परिस्थिति बदल जाती है
तो रणनीति बदलने में कोई बुराई नहीं है।
जीवन में अगर धैर्य को अपना मित्र बना लिया
तो हम जो चाहे वो पा सकते है।
यदि भरोसा करना है तो प्रभु पर कीजिये
वार्ना लोगो पर करके तो जीने की उम्मीद
कम हो जाती है।
Sad zindagi shayari in Hindi
जीत निश्चित हो तो अर्जुन कोई भी बन सकता है
परन्तु अगर मौत निश्चित हो तो अभिमन्यु बनने
के लिए साहस चाहिए।
”हैशियत” आश्मान जैसी होनी चाहिए
क्योकि जमीं कितनी भी महँगी क्यों न हो
लोग खरीद ही लेते है।
बहुत सवाल उठ रहे है ख़ामोशी पर
सब्र करो जवाब खतरनाक मिलेगा।
जो मंजिल को पाने की चाहत रखते है
वो समंदर में भी पत्थर के पल बना देते है.
जिसका उदय निश्चित है
उसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती।
अगर कर्म पर विश्वास और
भगवान पे शरधा रखोगे तो समय
कितन भी बुरा क्यों न हो अवश्य मिल जाता है।
जिंदगी बेहाल है सबको मालूम है
फिर भी लोग पुछते है
और सुना भाई क्या है.
जिंदगी में सफल रहना है
तो सफल व्यक्ति को देखो
और अगर खुश होना है तो गरीब को देखो.
बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें मगर
बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं!
zindagi shayari on life in English
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं या जिंदगी हमारे मजे ले रही है!
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं!
मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे,
और मत अकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ!
जिंदगी का हर लम्हा हर पल खुश रह के जीयो
क्योकि कल का क्या पता!
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ
उम्र-ए-दराज़ माँग के लाई थी चार दिन
दो आरज़ू में कट गए दो इंतिज़ार में
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो
हम ने बर्बाद ज़िंदगी कर ली
ज़िंदगी क्या किसी मुफ़लिस की क़बा है जिस में
हर घड़ी दर्द के पैवंद लगे जाते हैं
life zindagi shayari
अच्छी जिंदगी मांगने से नहीं मिलती
इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है।
सुखी वो नहीं जिसके पास ‘सब कुछ’ है
सुखी वो है जिसके पास ‘संतुश्टि ‘ है।
खुद को खोजिये नहीं तो जीवन भर
आपको दुसरो की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा।
जुड़े के लिए बेइन्तहा भरोसा चाहिए
और बिछड़ने के लिए एक गलतफहमी काफी है.
उजालो में मिल जायेगा कोई न कोई
तलाश उसकी करो जो अंधेरो में भी साथ दो।
फलक तक साथ चलने की
दुआ बाद में कीजिये।
जिन्दा हूँ जमीं पर मैं
पहले यहाँ तो वफ़ा कीजिये।
अगले मोड़ पर सुकून होगा…..
चल जिंदगी थोड़ा और चल….।
नाराज हमसे खुशिया ही होती है
गमो के इतने नखरे नहीं रहे….।
zindagi quotes in hindi
समस्याओं का भी एक उम्र होता है
उसके बाद उनका समापन होना निश्चित है।
उसकी तस्वीर से बातें करता हु
मैं पागल नहीं हु तो और क्या हूँ
सामने देख कर भी मुंह फेर लेना तेरा
मैं तेरी नफ़रत नहीं हूँ तो और क्या हूँ।
इतना न जिंदगी में किसी का खलल पड़े
की पूछे जो कोई हाल तो आँशु निकल आये।
मुकमल कहा हुई जिंदगी किसीकी
आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने
के लिए .
you may like also:-