100+ Mehndi Shayari | Mehndi Shayari In Hindi | मेहंदी शायरी इन हिंदी

Mehndi Shayari in Hindi :- मेहंदी के हाथ कितने खुबसूरत लगते हैं ये तो आप सब जानते हैं लेकिन मेहंदी लगाने के भी अलग-अलग मायने होते हैं कोई शादी की मेहंदी लगता है. किसी भी शादी समारोह में सबसे पहले दो दिलो को जोड़ने के लिए मेहंदी की रस्म की जाती है। कोई अपने प्यार की और आजकल तो लोग सौक से मेहंदी लगाते हैं मेहंदी चाहे किसी की भी नाम की हो अच्छी ही लगती है और अगर ऐसे प्रेममय माहौल में प्यारी सी मेहंदी शायरियो की पेशकश हो जाए तो सब लोग आनंद से झूम उठेगे।यदि आप भी ढूँढ रहे हो Mehndi Shayari हिंदी में तो आज आपके लिए हम इस पोस्ट में Best Mehndi Shayari in Hindi लायें हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली है


Mehndi Shayari In Hindi

Mehndi Shayari In Hindi


मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो

मुट्ठी में उन की दे दे कोई दिल निकाल के !!

Mehandi lagaye baithe hai kuchh is ada se vo

muthi me un ki de de koi dil nikal ke!!



 दुआ में आज फिर उसको कुबूल होना था

लगाकर हाथ में मेहंदी मेरे नाम की

उसको तो मेरा होना था.!!

Duva me aaj phir useko kabool hona tha

laagye hath me meahndi mere naam ki

usko to mera hona tha!!

 

वो जो सर झुकाए बैठे हैं

हमारा दिल चुराए बैठे हैं

हमने कहा हमारा दिल लौटा दो

वो बोली हम तो हाथो में मेहँदी

लगाये बैठे हैं !!


महेंदी का रंग तो फीका पड़ गया है,

मगर तेरे प्यार का रंग तो जैसा था वैसा ही है !

Mehndui ka rang to phika pad gaya hai

magar tere pyar ka rang to jaisa tha vaisa hai.



मेहंदी में क्यों ढूंढते हो नाम अपना

आंखों में बसी तस्वीर देख लो मेरी..!

Mehandi me kyun dhundhate ho naam apna

aankho me basi tasveerdekh lo meri!!



छुपाती रही वो हाथो की मेहंदी सबसे

लगाती थी जब मेहंदी मेरे नाम की..

chhupati rahi vo hatho ki mehandi sabse

lagati thi jab mehandi mere naam ki..

नाम तेरा मेहंदी वाले हाथो में छुपा कर

कैसे मैं किसी और से वफा निभाऊं..!

Naam tere mehandi wale hatho mee chupa kar

kaise main kisi aur se wafa nibhau.



हवाई बारिशें क्या अब

तो मेहंदी पायल भी सवाल करती है

कौन होगा वो दिलदार

जिसके लिए तू भी एक श्रृंगार करती है..!


वो मेहंदी तेरे नाम की खुशबू तेरे प्यार की

अपने आंचल से बांध ली हर तस्वीर तेरे दीदार की..!

Vo mehandi tere naam ki khusboo tere pyar ki

apne aanchal se badh li har tasveer tere didar ki..


दोनों का मिलना मुश्किल है

दोनों हैं मजबूर बहुत

उस के पाँव में मेहंदी लगी है

मेरे पाँव में छाले हैं !!


पहले तो मोहब्बत की

आजमाईश होगी

बाद में उसके नाम के मेहँदी

की ख़्वाहिश होगी !!


माना की सब कुछ पा लूँगा

मैं अपनी ज़िन्दगी में

मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ

मेरे न हो सके !!

Mana ki sab kuchh pa lunga 

main apni jindagani me

magar vo tere mehandi lage hath

mere na ho sakenge



किस्मत की लकीरें भी

आज इठलाई है

तेरे नाम की मेहँदी जो

हाथों पर रचाई है !!


इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है,

उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है,

Ishq ke maut ka maine matam manaya hai

unhone apni hatho me aaj meehandi lagaya hai!


तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे

प्यार का भी रंग है

तू किसी और का हो जा पर

तेरा प्यार मेरे संग है !!


कुश्ता-ए-रंग-ए-हिना हूँ मैं

अजब इस का क्या

कि मिरी ख़ाक से

मेहंदी का शजर पैदा हो !!


Mehndi par shayari 2023


मेहंदी लगाने का जो ख्याल आया आपको

सूखे हुए दरख़्त हिना के हरे हुए !!

Mehandi lagane ka jo khayal aaya apko

sukhe huve darkht hina ke hare huve.


उनके हाथों पे मेहंदी का हमको ये फायदा हुआ,

की रातभर उनके चेहरे से जुल्फे हम हटाते रहे !

Unke hatho pe mehandi ka hamko ye phayada huva

ki ratbhar unke chehare se julphe hum hatate rahe.


शादी में लगी मेहँदी का रंग

कभी नहीं छूटता है

ऐसे मौके पर ना जाने कितने

आशिकों का दिल टूटता है !!


लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ

तो मिस्सी मुँह बनाती है

कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ

तो मेहंदी रंग लाती है !!


अल्लाह-रे नाज़ुकी कि

जवाब-ए-सलाम में

हाथ उस का उठ के रह गया

मेहंदी के बोझ से !!



मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों तरफ़ आग लगा दी

तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है !!

mehandi ne gajab done taraph aag laga di

talvo me udhar aur idhar dil me lagi hai!


मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं

उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं !!

मल रहे हैं वो अपने घर मेहंदी

हम यहाँ एड़ियाँ रगड़ते हैं !!



लड़की के हाथों पर जब

मेहँदी रचाई जाती है

तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत

बताई जाती है !!


हम गुनहगारों के क्या

ख़ून का फीका था

रंग मेहंदी किस वास्ते हाथो

पे रचाई प्यारे !!


मेहंदी के धोके मत रह

ज़ालिम निगाह कर तू

ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा

से तेरे लिपट रहा है !!


Mehndi quotes in hindi


कुछ और जज्बातो को

बेताब किया उसने

आज मेहंदी वाले हाथो से

आदाब किया उसने !!


खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे

तुम मेहँदी लगाती हो

बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर

पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!


इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है,

उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है,


क्या सूरमा भरि आंखें से आंसू

नहीं बहते क्या मेहंदी लगे हाथन

से मातम नहीं रहाता !!


उन आँखों की दो बूंदों से

सातों सागर हारे हैं

जब मेहँदी वाले हाथों ने

मंगल-सूत्र उतारे हैं !!


तेरे हाथों को चूमती हिना

से जलन है मुझे

इस बद-ज़नी में मेरा रंग इससे

गहरा हो चला है !!


Love mehndi shayari


ऐसे नज़रे चुरा रही थी वो

अपनी मेहँदी छुपा रही थी वो !!

हाथों की लकीरों में उनका नाम नहीं

फिर भी हम मेहँदी से लिख लिया करते है !!


वो मेरे सामने जब आके मुस्कुराती थी

मेरी आँखों मे देख कर वो शर्मा जाती थी !!



रोज मेरे लिए सजती थी मेरी जान ऐ वफ़ा

उसके हाथो की वो मेहंदी भी रंग लाती थी !!

वो मेहंदी के हाथों में क्या

तराशेंगे नाम हमारा

जब नाम ही छुपा लिखा है

उनके हाथों में !!


Mehndi shayari image


बेरुखी से भरी प्यारी सी वो बाते मेरी

मैंने देखा है उसे याद बोहोत आती थी !!


तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है,

क्योंकि मेरे इश्क का चाहत बेमिसाल है !


चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं

बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं !!


माना कि सब कुछ पा लुँगा

मैं अपनी जिन्दगी में मगर वो तेरे

मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे !!


यू भी कभी तूफान से हम

लड़ झगड़ गए

हाथो की मेहंदी देख कर पर

हम बिखर गए !!


पीपल के पत्तों जैसा मत बनो

जो वक्त आने पर

सूख कर गिर जाते है

बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!



तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाए बैठे है

चले भी आओ हम खुद को सजाये बैठे है !!


तेरे हाथो की हिना देख कर ये आलम है

मैंने कुछ दिन से तो खाना भी नही खाया है !!


Mehndi shayari facebook


हमको अपना बनाये बैठे हैं

सनम मेहंदी लगाए बैठे हैं !!



करतूतें तो देखियें मेहंदी की

तेरा नाम क्या लिखी शर्म

से लाल हो गई !!


मेहंदी तुम्हारे हाथ

की छूटने नही देंगे

दुनिया के सामने तुझे

झुकने नही देंगे !!


अपने हाथों की लकीरों मे

मुझको बसाले

ये मुमकिन नहीं तो मेहंदी

मे मुझको रचाले !!


मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे

मेरे हाथों में जैसे तेरी इश्क़

चढ़ा था मेरी सांसों में !!


Mehandi shayari photo


हाथों की मेहंदी गालों पर

निखर कर आई हैं

तेरे लबों की लाली ने यह

महफ़िल सजाई हैं !!


मेहंदी रचाई थी मैने इन हाँथों

में जाने कब वो मेरी लकीर बन गई !!


मेहँदी लगा लो उसके नाम की

जो मोहब्बत हो आप की !!


कैसे भूल जाऊँ मैं उसको जो

चाहता है इस कदर

हथेली की मेहंदी में लिखा है उसने

मेरा नाम छिपाकर !!

Mehndi shayari for gf


पहले तो मोहब्बत की आजमाईश होगी,

बाद में उसके नाम के मेहँदी की ख़्वाहिश होगी।

ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत

मुझे नुमाइश सी लगती है

उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे

पराई सी लगती है !!



तूने जो मेहँदी वाले हाथों में

मेरे नाम लिखा है

तुम कहो या न कहो तुम्हारे दिल

का प्यार मुझे दिखा है !!


किस्मत की लकीरें भी

आज इठलाई है

तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों

पर रचाई है !!



उजली-उजली धूप की रंगत

भी फ़ीकी पड़ जाती है

आसमान के हाथों जब शाम

की मेहंदी रच जाती है !!


इन हाथों में लिख के मेहँदी

से सजना का नाम

जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!


उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन

गौर नहीं करती मेहँदी का रंग

कितना गहरा निखरा हैं !!


Hatho me mehndi shayari in hindi


सु-र्ख़रू होता है इंसाँ ठोकरें खाने के

बाद रंग लाती है हिना पत्थर पे

पिस जाने के बाद !!


रातभर बेचारी मेहंदी पिसती हैं पैरों तले

क्या करू कैसे कहूँ रात कब कैसे ढले !!


काँच के पार तेरे हाथ नज़र आते हैं

काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता !!


नाम यूँ ही मेहंदी का आता है

रंग सारे पिया के होते है !!


तेरे मेहंदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है,

जरा से लफ्ज में कितना पैगाम लिखा है !

READ ALSO:-


 Conclusion:- हेलो दोस्तों  हमें उम्मीद है की ये शायरी आपको पसंदआया होगा।  MEHNDI SHAYARI  पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । धन्यवाद 

2 thoughts on “100+ Mehndi Shayari | Mehndi Shayari In Hindi | मेहंदी शायरी इन हिंदी”

Leave a Comment

Exit mobile version