घर के हालात😌

 Best love shayari in Hindi and English font:-if you want to get the best love shayari,sad shayari , motivational shayari, attitude shayari and share it with your friends then we are providing latest collection of shayari for love like best shayri love shayari,sad shayari  motivational shayari, attitude shayari and intresting stories. If you like this Hindi love shayari collection.shyari is a stave.that enable to express his profound emotions from base of the heart through word.  
  

कभी कभी ऐसी हालत सामने आ जाता हैं की कुछ समझ ही नही आता की क्या करू। खुद पे इतना गुस्सा आता है की मार जाने को दिल करता है पर घर का बड़ा बेटा होने के कारण कुछ नही कर पता हुं और घर का हालत देखा नही जाता करु तो करू। जिंदगी एक दम से बेकार सा लग रहा है। जिस में खुशी तो कही दिख नही रहा सिर्फ गम ही गम है।कभी कभी ऐसा लगता है की हमने पढ़ लिख कर कोई गुनाह कर दिया हो। एक तो नौकरी नहीं मिलती और कही मेहनत कर बोड़ा उठाकर कमा नही सकते इसलिए की लोग कहेंगे की इतना पढ़ लिखकर अनपढ़ का काम कर रहा है। साला जिंदगी तमसा बन कर रह गया है। कभी अपनी बेबसी पे रोना आ जाता है। घर में एक छोटी बहन है जिसकी शादी के लिए लाखो रुपए की जरूरत है उसकी चिंता सताती रहती है। हर घड़ी बस एक ही चीज दिमाग में घूमता रहता है की पैसे कैसे कमाया जाए। यार पैसा इस दुनिया में एक ऐसा चीज हो गया है न बगैर पैसा के तुम इस दुनिया में किसी काम का नही। मेरे हालत भी ऐसे ही हो गए है। कमाने वाले एक और खाने वाले पांच और साथ में छोटे भाई का पढ़ाई का खर्चा कैसे मेंटेन किया जाए कुछ समझ में नहीं आता है। ऐसे हालात में कुछ करने का भी दिल नही करता है पर हिम्मत तो नही हर सकते क्योंकि हिम्मत हर गए तो फिर मुझसे कुछ नही हो सकता। मैने सब ऊपर वाले को सौप दिया है की उसने मुझे इस दुनिया में भेजा है तो वो मेरे लिए कुछ तो जरूर  सोचा होगा। अभी हालत बुरे है तो क्या हुआ वो एक दिन सब ठीक कर देंगे।सुख और दुख तो जिंदगी का एक पहलू है जो बदलता रहता है। अगर आज दुख है तो कल सुख भी होगा और आज सुख है तो कल सुख भी होगा। ये तो बदलता रहता है।ये किसी के पास हमेशा के लिए रुकता नही। इसका किसी से बैर नही ये सबका हित है और सबका दुश्मन। ये एक मेहमान की तरह आते है और फिर चले जाते है। हम बस अपने सब्र और मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यही सब सोच कर सब्र के साथ निरंतर प्रयास के साथ अपने मंजिल की तलास में हु। मुझे उम्मीद है की वो मुझे कभी निराश नहीं करेंगे भले ही देर से सही पर मेरे मंजिल तक जरूर पहुंचाएंगे। एक दिन वो सब खुशी में अपने घर वालो को दूंगा जिसकी वो कल्पना करते है। मेरा भी थमा हुआ वक्त का रफ्तार बढ़ेगा और मैं भी एक दिन आगे निकलूंगा। मुझे ऊपरवाले से कुछ शिकायत नहीं है क्योंकि उसने जो मुझे दिया किसी को तो भी नसीब नही। जिसको जितना मिलनेवाला होगा वक्त आने पर सब मिलेगा बस कुछ वक्त लगेगा। ये वक्त का पहिया कभी बदल सकता बस ऊपरवाले पर भरोसा रखो।               राधे राधे 🙏

Leave a Comment

Exit mobile version